छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग: लॉकडाउन में बढ़े घरेलू हिंसा के मामले, पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान - लॉकडाउन में क्राइम

दुर्ग के थानों में लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. थानों में 150 से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं, जिनमें से पुलिस ने 100 केस सुलझा लिए हैं.

domestic violence cases in durg
दुर्ग में बढ़े घरेलू हिंसा के मामले

By

Published : Jun 8, 2020, 12:21 PM IST

Updated : Jun 8, 2020, 2:08 PM IST

दुर्ग:कोरोना संकट के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन में जहां लोगों की आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ा है, वहीं इस दौरान घरेलू हिंसा के मामलों में भी बढ़ोतरी हुई है. दुर्ग जिले के थानों में घरेलू हिंसा के 150 से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं. इन मामलों को निपटाने में दुर्ग महिला थाना पुलिस ने भी तत्परता दिखाकर कई परिवारों को टूटने से बचाया है.

दुर्ग में बढ़े घरेलू हिंसा के मामले

कोरोना जैसी संक्रामक बीमारी के देश में तेजी से फैलने पर रोक लगाने के लिए केंद्र सरकार ने 25 मार्च से लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी. पूरा देश इस दौरान घरों में कैद हो गया. घर से बेवजह बाहर निकलने वालों पर सख्त कार्रवाई भी की गई. इस दौरान लोगों से उनके रोजगार छीन लिए गए. काम बंद हुआ तो घरों में पैसा आना भी बंद हो गया. इस लंबे लॉकडाउन में लोग 60 दिन से ज्यादा घरों में कैद रहे और मध्यमवर्गीय परिवारों में कलह भी शुरू हो गई. कई जगह घरेलू हिंसा की वजह से हत्या और आत्महत्या के मामले भी सामने आए.

पुलिस ने सुलझाए 100 केस

जिले के थानों में कुछ ऐसे ही घरेलू हिंसा के मामले लॉकडाउन के दौरान तेजी से दर्ज हुए हैं. 150 मामलों में करीब 100 मामलों को पुलिस ने निपटा लिया है. इन मामलों में हिंसा के कारणों की बात करें, तो पति का काम पर न जाना या बेरोजगार हो जाना, घर में टीवी चैनल बदलने, मनपसंद खाना नहीं बनाने, काम में हाथ नहीं बंटाने, राशन नहीं लाना, सास-बहू के झगड़े और पति-पत्नी के बीच बहस जैसे मामले दर्ज किए गए हैं.

पढ़ें- बलौदाबाजार: घरेलू झगड़े से परेशान नाबालिग ने की शराबी पिता की हत्या

इन मामलों में से 50 प्रतिशत मामलों को भिलाई की महिला थाना पुलिस ने लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के कारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में काउंसलिंग से निपटाया. वहीं पुरानी भिलाई थाने में दर्ज दो मामलों में पत्नी ने आत्महत्या कर ली. पत्नी को आग से बचाते हुए पति की भी इलाज के दौरान मौत हो गई. दुर्ग महिला थाना प्रभारी प्रभा राव ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा के मामलों में वृद्धि हुई है, लेकिन फिर भी परिवारों को बिखरने से बचाने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से काउंसलिंग की गई. एसएसपी अजय यादव ने बताया कि घरेलू हिंसा पर लगाम लगाने के लिए आम जनता के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.

Last Updated : Jun 8, 2020, 2:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details