दुर्ग: गंभीर बीमारियों के लिए आम जनता को राहत देने छत्तीसगढ़ सरकार ने जेनेरिक मेडिकल स्टोर शुरू किए हैं. धनवंतरी स्टोर्स में न्यूनतम दरों पर जीवनरक्षक दवाइयां उपलब्ध हैं. दुर्ग जिला अस्पताल में भी मरीजों को बाजार से 55 से 70 फीसदी कम कीमत पर दवाइयां मुहैया कराई जा रही है. धनवंतरी जनऔषधि केंद्र में जेनेरिक दवाओं को शामिल किया गया है. औषधि केंद्र में दवाएं पहले की तुलना में 55 से 70 प्रतिशत तक सस्ती दर पर मरीजों का उपलब्ध कराई जा रही है.
दुर्ग कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र ने बताया ''जेनेरिक मेडिसिन को लेकर लोगों का अच्छा रुझान मिल रहा है. जिले के जेनेरिक दवाइयों का एक करोड़ से ऊपर का टर्नओवर बहुत ही कम समय में आ चुका है. आम जनता और गरीबों को आम लोगों को कम कीमत पर ब्रांडेड दवाओं जैसी क्षमता वाली दवाएं उपलब्ध कराई जा रही है.''