दुर्ग: नेवई थाना क्षेत्र के तालाब में नहाने गए एक दिव्यांग की डूबने से मौत हो गई. घटना की जानकारी लगने पर आसपास के लोगों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई जानकारी नहीं लगने पर घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने गोताखोरों की टीम को बुलाया. कड़ी मशक्कत के बाद तालाब से शव को बाहर निकाला गया. पुलिस जांच में जुट गई है.
तालाब में नहाने गए दिव्यांग छात्र की डूबने से मौत - दुर्ग में दिव्यांग छात्र की मौत
दुर्ग के नेवई थाना क्षेत्र के तालाब में नहाने गए एक दिव्यांग की डूबने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की टीम को भी बुलाया. गोताखोरों ने तालाब से शव को बाहर निकाला.
दिव्यांग छात्र की डूबने से मौत
यह भी पढ़ें:फरार कांग्रेसी नेता का बेटा हिमांशु गिरफ्तार
दिव्यांग की मौत कैसे हुई:नेवई टीआई ममता शर्मा ने बताया ''रिसाली निवासी 17 वर्षीय शैलेन्द्र नेताम घटना के दिन दर्री तालाब नहाने के लिए गया हुआ था. मृतक अपने साथ थर्मोकोल का सामान लेकर गया था. ज्यादा गहरे पानी में चले जाने से वह तालाब में डूब गया. उसे तैरना भी नहीं आता था. शैलेन्द्र एक पैर से दिव्यांग था.'' घटना की जानकारी 6 वर्षीय बालक ने आसपास के लोगों को दी. मृतक कक्षा 11 वीं का छात्र था. उसके पिता मजदूर हैं.
Last Updated : May 30, 2022, 5:33 PM IST