दुर्ग: शहर के खुर्सीपारा इलाके के गौतम नगर में डायरिया का प्रकोप बढ़ने से लोगों में दहशत का माहौल है. स्वास्थ्य विभाग के सैंपल जांच में अब तक इलाके में 118 डायरिया के मरीज मिल चुके हैं. डायरिया के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने पानी के सैंपल को जांच के लिए लैब भिजवाया है. नगर निगम की टीम ने एहतियात के तौर पर इलाके में पानी की सप्लाई बंद कर दी है. इलाके में पानी के टैंकरों से लोगों को साफ पानी की सप्लाई फिलहाल की जा रही है.
स्टील स्टी दुर्ग भिलाई में डायरिया का प्रकोप बढा:गौतम नगर इलाके में बीते 6 दिनों से डायरिया का प्रकोप फैला हुआ है. गंभीर रुप से बीमार 6 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हल्के और कम लक्ष्ण वाले मरीजों को घर पर भी रखा गया है. जिन मरीजों का घर पर इलाज चल रहा है उनको कहा गया है कि वो डॉक्टरों के संपर्क में रहें. स्वास्थ्य विभाग की टीम भी हालात पर नजर रख रही है. जिला अस्पताल से लेकर स्वास्थ्य केंद्रों तक जरुरी दवाओं को उपलब्ध रखने के निर्देश दिए हैं.