छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पैसों के लेन देने का मामला, डीजीपी के निर्देश पर थाना प्रभारी पर गिरी गाज - Shailendra Thakur

पैसे के लेनदेन और ऑडियो वायरल मामले में धमधा थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ठाकुर को निलंबित कर दिया गया है.

durg
थाना प्रभारी सस्पेंड

By

Published : Nov 29, 2020, 9:05 PM IST

दुर्ग : धमधा थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ठाकुर को पैसे के लेनदेन मामले में निलंबित कर दिया गया है. निलंबित इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह ठाकुर धमधा थाने में पदस्थ थे. जानकारी के मुताबिक 29 नवंबर को थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ठाकुर का एक ऑडियो वायरल हुआ था. ऑडियो में थाना प्रभारी अवैधानिक कार्य के बदले में पैसे के लेनदेन की बात कर रहे थे. ऑडियो की शिकायत जैसे ही डीजीपी डीएम अवस्थी के पास पहुंची, उन्होंने जांच के आदेश दिए.

पढ़ें : दुर्ग: 3 एटीएम मशीनों से 3 लाख से ज्यादा की रकम पार, पुलिस के हाथ अब भी खाली

दुर्ग के रक्षित केंद्र में रहेंगे शैलेन्द्र ठाकुर

डीजीपी ने एसपी प्रशांत ठाकुर को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया. पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ठाकुर को सस्पेंड कर दिया. निलंबन के दौरान शैलेन्द्र ठाकुर दुर्ग के रक्षित केंद्र में रहेंगे. साथ ही एसपी ने इंस्पेक्टर पर लगे आरोपों की जांच के आदेश भी दिए हैं.

पुलिसकर्मियों पर इस तरह के मामले में डीजीपी के निर्देश पर कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details