छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

डीजीपी डीएम अवस्थी पहुंचे भिलाई, बढ़ते अपराध पर ली समीक्षा बैठक - DGP DM Awasthi arrives in Bhilai

डीजीपी डीएम अवस्थी ने भिलाई पहुंच कर पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में अपराध नियंत्रण को लेकर योजना तैयार की गई.

dgp-dm-awasthi-arrives-in-bhilai-to-meet-with-officer
डीजीपी ने ली पुलिस अधिकारियों की मीटिंग

By

Published : Nov 27, 2020, 8:44 PM IST

Updated : Nov 27, 2020, 9:04 PM IST

दुर्ग: पुलिस विभाग के मुखिया डीजीपी डीएम अवस्थी ने अपराध पर नियंत्रण और स्मार्ट और प्रोफेशनल पुलिसिंग के लिए पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी की बैठक ली. बैठक में जिले के पुलिस अधिकारी आईजी और एसपी शामिल थे. बैठक में डीजीपी ने सभी अधिकारियों को गुंडे, बदमाशों, जुआ, सट्टा, गांजा जैसे अपराधियों को नियंत्रित करने के निर्देश दिए हैं.

डीजीपी डीएम अवस्थी पहुंचे भिलाई

पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी को जिला पुलिस की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया. डीजीपी अवस्थी ने जिले में अपराध, कानून व्यवस्था और पुलिसिंग पर अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. डीजीपी ने गुंडा बदमाशों पर कड़ी निगरानी सट्टा, जुआ और अवैध शराब जैसे अपराधों पर नियंत्रण करने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें : गरियाबंद : धान खरीदी केंद्र खोले जाने की मांग को लेकर किसानों का हल्लाबोल, किया चक्काजाम

अपराध पर निगरानी के लिए टीम गठित

डीजीपी ने बढ़ते अपराध पर निगरानी के लिए टीम गठित करने और स्वयं मॉनिटरिंग करने के बात कही. डीजीपी ने कहा कि आज पुलिस व्यवस्था को बदलने की जरूरत है. इसीलिए सभी अधिकारी प्रोफेशनल तरीके से कार्य कर रहे हैं. दुर्ग पुलिस साइबर क्राइम को लेकर अच्छा कार्य कर रही है. आम नागरिक और पुलिस के बीच अच्छा संपर्क स्थापित हो और गुंडे, बदमाशों में पुलिस का भय होना चाहिए. इस बैठक में दुर्ग रेंज के आईजी विवेकानंद सिन्हा, पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा , ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम सहित पुलिस के आला अधिकारी उपस्थित थे. दुर्ग मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और पीएचई मंत्री गुरु रूद्र कुमार का गृह जिला है.

Last Updated : Nov 27, 2020, 9:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details