दुर्ग: पुलिस विभाग के मुखिया डीजीपी डीएम अवस्थी ने अपराध पर नियंत्रण और स्मार्ट और प्रोफेशनल पुलिसिंग के लिए पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी की बैठक ली. बैठक में जिले के पुलिस अधिकारी आईजी और एसपी शामिल थे. बैठक में डीजीपी ने सभी अधिकारियों को गुंडे, बदमाशों, जुआ, सट्टा, गांजा जैसे अपराधियों को नियंत्रित करने के निर्देश दिए हैं.
पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी को जिला पुलिस की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया. डीजीपी अवस्थी ने जिले में अपराध, कानून व्यवस्था और पुलिसिंग पर अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. डीजीपी ने गुंडा बदमाशों पर कड़ी निगरानी सट्टा, जुआ और अवैध शराब जैसे अपराधों पर नियंत्रण करने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें : गरियाबंद : धान खरीदी केंद्र खोले जाने की मांग को लेकर किसानों का हल्लाबोल, किया चक्काजाम