दुर्ग: जिले में डेंगू के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. सप्ताह भर पहले तक मरीजों की संख्या 8 थी. वहीं शुक्रवार को लिए गए सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद मरीजों की संख्या 10 पहुंच गई है. भिलाई नगर पालिका के संतोषी पारा में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. 27 साल की महिला डेंगू से पीड़ित है और वह 3 माह की गर्भवती है. गर्भवती का इलाज जारी है.
कोविड के बाद डेंगू का प्रकोप महिला 13 जून को जिला अस्पताल पहुंची थी. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे एडमिट किया गया है. गर्भवती जब जिला अस्पताल पहुंची तो उसकी हालत खराब थी.
पढ़ें- बलरामपुर में फिर हुआ 'कोरोना ब्लास्ट', एक साथ मिले 22 मरीज
कोविड के बाद डेंगू की संख्या में इजाफा
वहीं कई मरीजों को बिना टेस्ट के ही डिस्चार्ज कर दिया जा रहा है. लेकिन इन सबके बाद भी जिला स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम ने साफ सफाई पर जोर नहीं दिया है. वहीं डेंगू के बढ़ते मामले को रोकने में स्वास्थ्य विभाग विफल साबित हो रहा है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. गुरुवार को प्रदेशभर से 82 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही 46 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 735 हो गई है. छत्तीसगढ़ में 1,946 मामले सामने आ चुके हैं. राज्य में अब तक कोरोना वायरस से 9 लोगों की मौत हो चुकी है.
स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट
कोरोना के बीच डेंगू स्वास्थ्य विभाग के लिए नई चुनौती है. नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम हर गली और इलाकों में जाकर लोगों को डेंगू और कोविड के लक्षण के बारे में जानकारी दे रही है. ताकि लोग अपना बचाव कर सकें.