छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग की कॉलोनी में निरीक्षण के दौरान मिला डेंगू का लार्वा, कलेक्टर ने बीएसपी अधिकारियों को लगाई फटकार - दुर्ग न्यूज

दुर्ग में डेंगू ने दस्तक दे दी है. दुर्ग में कोरोना के बाद डेंगू ने अपना पैर पसरना शुरू कर दिया है. भिलाई के टाउनशिप सेक्टर- 4 में डेंगू के केस सामने आने लगे हैं (Dengue patients found in Durg) . जिले में डेंगू के अबतक 3 मरीज मिल चुके हैं. जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में है.

Collector inspected the houses
कलेक्टर ने किया घरों का निरीक्षण

By

Published : Jun 19, 2021, 11:00 PM IST

दुर्गःइस्पात नगरी भिलाई के टाउनशिप इलाके में डेंगू (Dengue) के लगातार कई केस सामने आ रहे हैं. उसके बाद जिला प्रशासन हरकत में है. शिकायत मिलने के बाद शनिवार को दुर्ग कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने शहर का निरीक्षण कर जानकारी ली. इस दौरान लोगों के घरों के कूलरों में भरे पानी की जांच की गई. जिसमें 2 घरों से डेंगू का लार्वा पाया गया. कूलरों में लार्वा मिलने के बाद कलेक्टर भुरे ने बीएसपी के स्वास्थ्य अधिकारियों को फटकार लगाई. उन्होंने तत्काल प्रभाव से डेंगू की रोकथाम के कार्यों को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए.

घर-घर जाकर की गई जांच

भिलाई टाउनशिप क्षेत्र में डेंगू के मरीज और कई घरों में लार्वा मिलने के बाद डेंगू रोकथाम के लिए किये जा रहे उपायों का कलेक्टर ने निरीक्षण किया. कलेक्टर डॉ. भुरे सेक्टर 4 के स्ट्रीट नं. 5 पहुंचकर डेंगू के लिए चेकिंग अभियान चलाया. कलेक्टर ने भिलाई नगर निगम और बीएसपी के अधिकारियों को आपस में सामंजस्य बनाकर पूरी गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए. प्रत्येक घरों में डेंगू के लार्वा पनपने वाले स्थान की सघन जांच, टेमीफॉस वितरण, बारिश के पानी से जलजमाव को रोकना, फॉगिंग जैसे सभी आवश्यक कार्यों को करने को कहा गया. जिससे डेंगू को प्राथमिक स्तर पर ही रोका जा सके.

मानसून के साथ दुर्ग में डेंगू की दस्तक, भिलाई सेक्टर-4 में मिला पॉजिटिव मरीज

कलेक्टर के आदेश के बाद आयुक्त ने भी की जांच

कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने निरीक्षण के बाद भिलाई निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी को सेक्टर इलाके का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. इसके बाद आयुक्त रघुवंशी ने सेक्टर 6 के विभिन्न स्ट्रीट के घरों में सघन जांच के आदेश दिए हैं.

लोगों से की जा रही अपील

डेंगू की रोकथाम के लिए निगम अमला शहरवासियों को जागरूक करने में जुट गया है. निगम कर्मी लोगों से अपील कर रहे हैं कि बारिश के मौसम को देखते हुए, ज्यादा समय तक पानी को ठहरने न दें. लोगों से कूलर और टंकी की पानी नियमित रूप से बदलने की अपील की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details