दुर्गःइस्पात नगरी भिलाई के टाउनशिप इलाके में डेंगू (Dengue) के लगातार कई केस सामने आ रहे हैं. उसके बाद जिला प्रशासन हरकत में है. शिकायत मिलने के बाद शनिवार को दुर्ग कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने शहर का निरीक्षण कर जानकारी ली. इस दौरान लोगों के घरों के कूलरों में भरे पानी की जांच की गई. जिसमें 2 घरों से डेंगू का लार्वा पाया गया. कूलरों में लार्वा मिलने के बाद कलेक्टर भुरे ने बीएसपी के स्वास्थ्य अधिकारियों को फटकार लगाई. उन्होंने तत्काल प्रभाव से डेंगू की रोकथाम के कार्यों को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए.
घर-घर जाकर की गई जांच
भिलाई टाउनशिप क्षेत्र में डेंगू के मरीज और कई घरों में लार्वा मिलने के बाद डेंगू रोकथाम के लिए किये जा रहे उपायों का कलेक्टर ने निरीक्षण किया. कलेक्टर डॉ. भुरे सेक्टर 4 के स्ट्रीट नं. 5 पहुंचकर डेंगू के लिए चेकिंग अभियान चलाया. कलेक्टर ने भिलाई नगर निगम और बीएसपी के अधिकारियों को आपस में सामंजस्य बनाकर पूरी गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए. प्रत्येक घरों में डेंगू के लार्वा पनपने वाले स्थान की सघन जांच, टेमीफॉस वितरण, बारिश के पानी से जलजमाव को रोकना, फॉगिंग जैसे सभी आवश्यक कार्यों को करने को कहा गया. जिससे डेंगू को प्राथमिक स्तर पर ही रोका जा सके.