दुर्ग: भारतीय रिजर्व बैंक ने 2 हजार के नोटों को चलन से बाहर करने का फैसला किया है. इसके लिए 30 सितंबर तक की तारीख निर्धारित की गई है. नवंबर 2016 में 2000 का नोट चलन में आया था. तब से लेकर अब यानी 7 साल तक आरबीआई ने इसे चलाया और अब इस नोट को बंद करने का फैसला लिया है. इस निर्णय के बाद 2 हजार के नोटों को खपाने के लिए लोग बाजार, बैंक और पेट्रोल पंप की दौड़ लगा रहे हैं.
ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा के बाद भी ला रहे नोट:स्टील कारोबारी केके झा ने बताया कि "आरबीआई के फैसले के बाद स्टील बाजार में 2 हजार के नोट बाजार में फिर से देखने को मिला रहा है. स्टील बाजार में ज्यादातर ऑनलाइन पेमेंट होता है. लेकिन 2 हजार के नोट के चलन से बाहर करने के फैसले के बाद स्टील बाजार में इस नोट को लेकर लोग पहुंच रहे हैं. स्टील बाजार के छोटे व्यापारियों को 2 हजार के नोट लेने के लिए मजबूर किया जा रहा है "
ऑनलाइन पेमेंट की कर रहे मांग:नोटबंदी के फैसले के बाद स्टील बाजार के छोटे व्यापारी और ग्राहकों के बीच 2 हजार के नोट को लेकर कई तरह की समस्याएं आ रही हैं. कई छोटे व्यापारी नोट लेने से इंकार कर रहे हैं तो अधिकांश ऑनलाइन पेमेंट करने की बात कह रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
- Raipur News : दो हजार के नोट होंगे चलन से बाहर, सर्राफा बाजार पर कितना होगा असर
- Bilaspur News : दो हजार के नोट को लेकर असमंजस की स्थिति,व्यापारियों की बढ़ी परेशानी
- Jagdalpur News: 2000 के नोट बंद होने पर क्या बोले बस्तर के लोग, जानें
2000 के नोट वापस ले रही आरबीआई :नोटबंदी के दौरान मार्केट में मुद्रा पूर्ति के लिए सरकार ने दो हजार की करेंसी का चलन शुरू किया था. पिछले चार साल ले 2 हजार के नोटों की छपाई बंद है. बाजार में 500 रुपए की करेंसी की उपलब्धता को देखते हुए अब आरबीआई दो हजार की करेंसी वापस ले रही है. ये करेंसी बंद नहीं की गई है, लेकिन 30 सितंबर 2023 तक आरबीआई के नियमों के मुताबिक दो हजार के नोट बदले जा सकते हैं.