दुर्ग:भिलाई के आकाशगंगा में चाइनीज सामान की बिक्री के विरोध में कुछ युवाओं का समूह आकाशगंगा सुपेला पहुंचा, जहां चाइनीज सामान का बहिष्कार करने की मांग करते हुए इन युवाओं ने जमकर हंगामा मचाया और नारेबाजी की. इस दौरान पटाखे जलाकर विरोध करने के साथ ही चाइनीज मोबाइल कंपनियों के विज्ञापन बोर्ड को भी नुकसान पहुंचाया गया. दुकान पर लगे वीवो, ओप्पो, एमआई कंपनी के साइनबोर्ड को तोड़ दिया गया. उग्र होते प्रदर्शन को देखकर व्यापारियों ने सुपेला पुलिस को सूचना दी.
मौके पर पहुंची सुपेला पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए, प्रदर्शन रुकने के बाद तोडफोड़ करने वाले युवाओं के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. सुपेला थाना प्रभारी गोपाल वैश्य ने बताया कि सुपेला आकाशगंगा स्थित मार्केट में कुछ युवाओं ने चाइना सामान के बहिष्कार की मांग करते हुए दुकानों में तोड़फोड़ की घटना की है. व्यापारियों की शिकायत पर पुलिस ने आकाश चौधरी, राजशेखर, बबलू, मोहित यादव, अरबाज खान और अंकुर रामटेके सहित अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.