छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई निगम में मारपीट करने वाले पार्षद को हटाने की मांग

भिलाई के स्मृति नगर में असिस्टेंट इंजीनियर से मारपीट (Assistant Engineer assaulted in Bhilai Smriti Nagar) करने वाले पार्षद को हटाने की मांग हुई है.

Congress and Retired Employees Union Bhilai protested
भिलाई निगम में मारपीट करने वाले पार्षद को हटाने की मांग

By

Published : Jul 18, 2022, 7:59 PM IST

भिलाई : 15 जुलाई को भिलाई के किसान वार्ड एक खमरिया में निगम के वाहन से एक पुलिया क्षतिग्रस्त हो (Assistant Engineer assaulted in Bhilai Smriti Nagar) गई. जिसके लिए वार्ड पार्षद और उसके साथियों ने देर शाम तक जमकर हंगामा किया. इस बीच नगर पालिक निगम भिलाई जोन एक के उप अभियंता के साथ मारपीट एवं उनके परिवार के साथ अभद्र व्यवहार करने की घटना सामने आई है.

मारपीट करने वाले पार्षद का विरोध : निगम के कर्मचारियों ने इसके विरोध में महापौर को ज्ञापन सौंपा और उचित कार्रवाई की मांग की भिलाई निगम के कर्मचारियों में काफी आक्रोश देखा जा रहा (Demand to remove the councilor who beat up in Bhilai Corporation) है. इसी परिपेक्ष में निगम भिलाई अंतर्गत तीन कर्मचारी संगठनों द्वारा निगम मुख्यालय सभागार में एक बैठक की गई. जिसमें यह फैसला लिया गया. इस घटना की पुनरावृत्ति होने से निगम के कर्मचारियों में एक भय का वातावरण बन सकता है. जिसे देखते हुए इस पर कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ें- दुर्ग जेल आवास में हमला करने वाला आरोपी अरेस्ट

पुलिस में शिकायत हुई है दर्ज :कांग्रेस एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ (Congress and Retired Employees Union Bhilai protested) के संयुक्त तत्वाधान में उप अभियंता आलोक पसीने के साथ हुई घटना की निंदा करते हुए उनके समर्थन में सामने आकर पहले पुलिस विभाग में एफआईआर दर्ज कराई गई. उसके बाद निगम आयुक्त सहित निगम महापौर नीरज पाल को भी ज्ञापन सौंपकर उचित कार्रवाई करने की मांग की गई,महापौर नीरज पाल ने भी कहा है कि ''निगम के अधिकारी कर्मचारी और निगम क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एक वाहन के दो पहिए होते हैं. जिनका आपस में परस्पर सहयोग बना कर चलना अति आवश्यक है.परंतु पार्षद द्वारा किए गए इस कृत्य से निगम के कर्मचारियों में काफी आक्रोश है.'' देखना होगा कि इन कर्मचारियों का आक्रोश इस घटना को किस परिणाम तक पहुंचाता है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details