दुर्ग: जिले में कोरोना संक्रमितों का आकंड़ा एक हजार के पार हो चुका है. जिले में अब तक 21 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. मृतकों की संख्या बढ़ते ही जिला प्रशासन को अब कोरोना संक्रमित शवों के अंतिम संस्कार को लेकर लोगों का विरोध झेलना पड़ रहा है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए एसओपी का पालन करते हुए शवों के अंतिम संस्कार करने के निर्देश निगम प्रशासन को दिए हैं.
दुर्ग-भिलाई के सार्वजनिक मुक्तिधामों में प्रतिदिन 50 से ज्यादा शवों का अंतिम संस्कार होता है. जिसमें कोविड-19 के मृतकों को भी शामिल किया जा रहा है. मुक्तिधाम के आसपास रहने वाले रहवासियों का मानना है कि मुक्तिधाम में आने वाले मृतकों के परिजनों से भी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है, इसे लेकर आम नागरिकों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भूरे ने भी केंद्र सरकार के निर्देशों, सुरक्षा के साधन और एसओपी के गाइडलाइन के तहत ही शवों के अंतिम संस्कार के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें-AIIMS सुसाइड केस: परिवार ने बुजुर्ग के मानसिक रूप से बीमार होने की बात को नकारा