भिलाई:ऑनलाइन सट्टा के खेल में रविवार को एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है. दीपक नेपाली के गुर्गे आनलाइन एप में हुए घाटे को वसूलने के लिए भोपाल से दो युवकों को किडनैप कर भिलाई पहुंचे. यहां सुपेला के होटल में दोनों को बंधक बनाया फिर फिरौती के लिए दोनों के साथ मारपीट भी की. पुलिस ने रातभर ऑपरेशन चलाकर किडनैपिंग के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
Online Satta: ऑनलाइन सट्टा का घाटा वसूलने दीपक नेपाली के गुर्गों ने भोपाल में की किडनैपिंग, दो आरोपी गिरफ्तार - किडनैपिंग में शामिल शाहरूख खान
Online Satta ऑनलाइन सट्टा का खेल जोरों पर है, जिसके खिलाफ पुलिस की कार्रवाई भी ताबड़तोड़ चल रही है. ऑनलाइन सट्टा से ही जुड़े एक मामले में भिलाई पुलिस ने रविवार को चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. सट्टा किंग के इशारे पर बदमाशों ने ऑनलाइन एप में हुए घाटे की भरपाई के लिए भोपाल से दो लड़कों की किडनैपिंग की और फिर आकर भिलाई में छिपे हुए थे.
धमतरी के लड़कों की भोपाल से किडनैपिंग:22 से 23 जुलाई की दरम्यानी रात धमतरी के रहने वाले रामकृष्ण साहू ने सुपेला टीआई दुर्गेश शर्मा को मोबाइल पर अपने बेटे के किडनैपिंग की जानकारी दी. बताया उनके बेटे योगेश साहू और उसके दोस्त सन्नी सिन्हा को कुछ लोग भोपाल से बंधक बनाकर भिलाई ले आए हैं. दोनों को सुपेला के किसी होटल में रखा गया है. फिरौती के लिए दोनों के साथ मारपीट भी की जा रही है.
रेस्क्यू के लिए रातभर चला पुलिस का ऑपरेशन:सूचना पर उच्चाधिकारियों को जानकारी देने के साथ ही पुलिस ने मौके पर दबिश दी. लेकिन आरोपी भाग निकले. किडनैप लड़कों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई टीम बनाई गई. टीम ने किडनैप लड़कों का रेस्क्यू तो कर लिया, लेकिन आरोपी फिर भाग निकले. इसके बाद पूरे शहर में नाकाबंदी कर टीम ने चप्पा चप्पा छान मारा. रातभर चले ऑपरेशन में किडनैपिंग में शामिल शाहरूख खान उर्फ आशु, चन्द्रेश वर्मा उर्फ पप्पू, राहुल सिन्हा और आकाश साहनी को पुलिस ने अलग अलग जगह से गिरफ्तार कर लिया. फिरौती मांगने में इस्तेमाल मोबाइल, कार, बाइक को बरामद कर लिया गया. कुछ आरोपी फरार बताए जा रहे है, जिनकी तलाश जारी है.