दुर्ग: जिले में कोरोना से मरने वालों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. दुर्ग जिले में आलम यह है कि अब कोरोना से मरने वालों के लाशों को दफनाने या जलाने के लिए मुक्तिधाम कम पड़ रहे हैं. लगातार कोरोना से मौत होने की वजह से मुक्तिधामों में शव के ढेर लग रहे हैं. दुर्ग में शनिवार को 10 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया.
जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. दूसरी ओर करोना से मरने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. शवों को जलाने या दफनाने के लिए मुक्तिधाम भी कम पड़ रहे हैं. दुर्ग के मुक्तिधाम का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. जिसमें PPE किट पहनकर शव के अंतिम संस्कार किया जा रहा है. हालांकि प्रशासन सारी स्थिति काबू में होने की बात कह रहा है.
कोरोना के एक्टिव केस दुर्ग में सबसे अधिक