दुर्ग जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव का निधन, गृहग्राम बोरई में होगा अंतिम संस्कार - सीएम भूपेश बघेल
दुर्ग जिला पंचायत की अध्यक्ष शालिनी यादव नहीं रहीं. बुधवार को उनका निधन हो गया. रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल रायपुर में आज सुबह करीब 11.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. सीएम भूपेश बघेल ने भी दिवंगत शालिनी यादव के निधन पर ट्वीट कर शोक जताते हुए परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है. Death of Durg District Panchayat President Shalini Yadav
दुर्ग:पिछले कुछ दिनों से शालिनी यादव काफी बीमार चल रहीं थीं. बीते मंगलवार को वह एक पारिवारिक कार्यक्रम में पहुंचीं था, लेकिन उनकी तबीयत फिर बिगड़ने लगी. शालिनी जी को इलाज के लिए फौरन नेहरू नगर भिलाई के चंदूलाल चंद्राकर हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. इस दौरान ही उन्हें हार्ट अटैक का दौरा पड़ने लगा. हालत बिगड़ते देख उन्हें मंगलवार की शाम ग्रीन कॉरिडोर बनाकर, रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल रेफर किया गया था. लेकिन बुधवार सुबह दुखद खबर आई कि उनका निधन हो गया है.
गृहग्राम बोरई में अंतिम संस्कार की तैयारी:दिवंगत शालिनी यादव के पार्थिव शरीर को गृहग्राम बोरई लाने और अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है. ग्राम बोरई में उनके निधन की खबर से शोक फैल गया है. प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल और प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी परिजनों के प्रति अपनी संवेदना जताई है.
यह भी पढ़ें:Ramanujganj: बैंक कर्मचारी से मारपीट का विरोध, हड़ताल पर कोऑपरेटिव बैंककर्मी