छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Students In Dilapidated College : भिलाई में जर्जर कॉलेज के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन,कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा - कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

Students In Dilapidated College दुर्ग जिले के खुर्सीपार क्षेत्र के शासकीय कॉलेज के छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोला है. छात्र कॉलेज में सुविधाओं की मांग कर रहे हैं.छात्रों का आरोप है कि कॉलेज जर्जर हो चुका है और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.जबकि कॉलेज के रखरखाव के लिए हर साल फंड आता है.

Students In Dilapidated College
भिलाई में जर्जर कॉलेज के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 4, 2023, 6:08 PM IST

Updated : Oct 4, 2023, 11:46 PM IST

भिलाई में जर्जर कॉलेज के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन

दुर्ग :भिलाईखुर्सीपार मोहनलाल जैन शासकीय महाविद्यालय में पढ़ने वालों के लिए अजीत जोगी छात्र संगठन ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. छात्र संगठन का आरोप है कि शासकीय कॉलेज में 500 छात्र पढ़ते हैं.लेकिन उनकी सुविधाओं का कोई ध्यान नहीं रखा जाता है.शासकीय कॉलेज के बाहर बुधवार को छात्रों ने एकजुट होकर धरना प्रदर्शन किया.इस दौरान अपनी सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा.

क्या है छात्रों का आरोप ? :शासकीय कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों का आरोप है कि इस कॉलेज में प्रबंधन ने कोई भी सुविधा मुहैया नहीं करवाई है. क्लास रूम की छत से बारिश में पानी टपकता है. छात्राओं के लिए अलग वाशरूम नहीं है. पीने के पानी का इंतजाम भी छात्रों को बाहर से करना पड़ता है.वहीं कॉलेज के किसी भी क्लासरूम का पंखा और लाइट ठीक नहीं है.छात्र संघ नेता का कहना है कि 7 साल पहले कॉलेज का उद्घाटन हुआ था.लेकिन ये कॉलेज अब जर्जर बन गया है.जिसमें पढ़ने वाले छात्रों के साथ कभी भी हादसा हो सकता है.

''कॉलेज में 500 विद्यार्थी पढ़ते हैं.लेकिन एक भी शिक्षक नहीं है. जल्द से जल्द हमारी मांग पूरी नहीं होती तो हम उग्र प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे.'' आशिक हुसैन, जिला अध्यक्ष छात्र संघ

Bilaspur Theft gang busted: दिल्ली में हुई 25 करोड़ की चोरी का छत्तीसगढ़ अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, करीब 10 करोड़ का सोना बरामद
दिल्ली में चोरी, दुर्ग में गिरफ्तारी, देश के सबसे बड़े ज्वैल थीफ गैंग को तस्वीरों में देखिए
Delhi Jewellery Theft Case: दिल्ली ज्वैलरी शोरूम सेंधमारी मामला, आरोपी लोकेश श्रीवास को दिल्ली पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड पर लिया

तहसीलदार ने दिया मदद का भरोसा :वहीं ज्ञापन लेने पहुंचे तहसीलदार गुरुदत्त का कहना है कि छात्रों की मांगों संबंधित विभाग को पत्र लिखा जाएगा. उनकी समस्याओं को जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश किया जाएगा. आपको बता दें कि दुर्ग जिले से कई कद्दावर नेता सरकार में हैं. खुद सीएम भूपेश का दुर्ग गृह जिला है.ऐसे में शासकीय कॉलेज की बदहाल व्यवस्था ने विरोधियों को एक बार फिर मुद्दा बनाने का मौका दिया है. देखना होगा कि इस कॉलेज के लिए प्रशासन और शासन कितनी जल्दी कदम उठाता है.

Last Updated : Oct 4, 2023, 11:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details