दुर्ग :भिलाईखुर्सीपार मोहनलाल जैन शासकीय महाविद्यालय में पढ़ने वालों के लिए अजीत जोगी छात्र संगठन ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. छात्र संगठन का आरोप है कि शासकीय कॉलेज में 500 छात्र पढ़ते हैं.लेकिन उनकी सुविधाओं का कोई ध्यान नहीं रखा जाता है.शासकीय कॉलेज के बाहर बुधवार को छात्रों ने एकजुट होकर धरना प्रदर्शन किया.इस दौरान अपनी सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा.
क्या है छात्रों का आरोप ? :शासकीय कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों का आरोप है कि इस कॉलेज में प्रबंधन ने कोई भी सुविधा मुहैया नहीं करवाई है. क्लास रूम की छत से बारिश में पानी टपकता है. छात्राओं के लिए अलग वाशरूम नहीं है. पीने के पानी का इंतजाम भी छात्रों को बाहर से करना पड़ता है.वहीं कॉलेज के किसी भी क्लासरूम का पंखा और लाइट ठीक नहीं है.छात्र संघ नेता का कहना है कि 7 साल पहले कॉलेज का उद्घाटन हुआ था.लेकिन ये कॉलेज अब जर्जर बन गया है.जिसमें पढ़ने वाले छात्रों के साथ कभी भी हादसा हो सकता है.