छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग: बुजुर्ग दंपति पर जानलेवा हमला, महिला की मौत - durg news update

दुर्ग के भरनी गांव से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. जहां बुजुर्ग दंपति पर किसी अज्ञात आरोपी ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसमें बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि मृतक के बुजुर्ग पति गंभीर रूप से घायल है.

Deadly attack on elderly couple woman dies in durg
बुजुर्ग दंपति पर जानलेवा हमला, महिला की मौत

By

Published : Mar 2, 2020, 7:53 PM IST

दुर्ग: धमधा थाना क्षेत्र के भरनी गांव से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल भरनी गांव में रहने वाले बुजुर्ग दंपति पर किसी अज्ञात आरोपी ने धारदार हथियार से हमला कर दिया,जिसमें बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसके पति बसदेव साहू को गंभीर हालत में जिला अस्पताल दुर्ग में भर्ती कराया गया.

लखन पटले, एएसपी

पुलिस के मुताबिक भरनी गांव के रहने वाले बुजुर्ग दंपति गांव से कुछ दूरी पर स्थित अपने खेत में बने मकान में रहते थे. जहां बीती रात अज्ञात आरोपियों ने धारदार हथियार से बुजुर्ग महिला चैती बाई पर हमला कर दिया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही उनके पति बसदेव के ऊपर भी हमला किया , जिससे वह भी बेहोशी की हालत में मकान में पड़े मिले. हालांकि अभी उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है.

कोटवार ने दी घटना की जानकारी

वहीं गांव से दूर होने के कारण घटना की जानकारी ग्रामीण को देर से लगी. इस घटना की सूचना गांव के कोटवार ने धमधा पुलिस को दी है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

आरोपियों की तलाश जारी

दुर्ग ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने बताया कि बुजुर्ग दंपति पर धारदार हथियार से वार किया गया है. घटना में फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वाड की मदद ली जा रही है. पुलिस घटना के हर पहलुओं पर जांच कर रही है. साथ ही वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपी की तलाश में भी जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details