दुर्ग: भिलाई के रामनगर इलाके में दो साल के बच्चे का शव पुलिस ने कब्र से बाहर निकलवाया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि बिना जानकारी के परिजन ने तालाब में डूबे मासूम का शव दफना दिया है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को कब्र से निकलवाया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पुलिस ने कब्र से शव निकाला वैशालीनगर थाना क्षेत्र के रामनगर मुक्तिधाम के पास स्थित तालाब में 2 साल के मासूम शिवा की डूबने से मौत हो गई थी. बच्चा अपने नाना राजेन्द्र प्रसाद के साथ तालाब किनारे घूम रहा था. इस दौरान उसने अपने नाना का हाथ छोड़ दिया और अकेले घूमने लगा. बताया जा रहा है कि तभी पैर फिसलने से वो तालाब में जा गिरा और गहरे पानी में जाने से उसकी मौत हो गई.
इंसानियत हुई शर्मसार : लड़की के शव को भी नहीं बख्शा
नाना के घर आया था बच्चा
राजेंद्र प्रसाद पासवान की बेटी कुछ दिनों पहले अपने दो साल के बेटे शिवा के साथ पटना से अपने मायके आई थी. नाना अपने नाती, शिवा के साथ तालाब के किनारे टहल रहे थे, उसी दौरान यह हादसा हुआ, जिसमें उनके नाती की मौत हो गई. सूचना पर पुलिस और जिला प्रशासन की मौजूदगी में शव को कब्र से निकाला गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही बाकी तस्वीर साफ हो पाएगी. फिलहाल प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आगे की जांच के लिए पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पुलिस इसे अपराध के एंगल से भी देख रही है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में कुछ नया खुलासा हो सकता है.