दुर्ग: जिले के उतई थाना क्षेत्र के ग्राम छाटा में बुधवार शाम से लापता हुए मासूम की लाश गुरुवार सुबह को उनके घर के सेप्टिक टैंक के गड्ढे में मिली. इसकी सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
सेप्टिक टैंक में मिली मासूम की लाश ग्राम छाटा के रहने वाले परमेश्वर यादव ने थाना उतई में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका 6 साल बेटा लक्की यादव बुधवार शाम से लापता है. आसपास सभी जगह देखा लेकिन कोई पता नहीं चल पाया.
पढ़ें- अंतरजातीय विवाह करने की 'सजा', अंतिम संस्कार के लिए समाज ने मांगे 30 हजार !
परिजन से मिली जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंचे खोजबीन की लेकिन बच्चे का कहीं पता न चला. इसके बाद गुरुवार सुबह घर वालों की नजर सेप्टिक टैंक पर पड़ी जिसमें बच्चे की लाश गड्ढे में तैरती मिली. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर उतई पुलिस समेत SDOP भी पहुंचे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.