ETV Bharat Chhattisgarh

छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Durg : दुर्ग में लापता बच्चे का तालाब में मिला शव - नगपुरा गांव

नगपुरा चौकी क्षेत्र में लापता हुए 6 माह के बच्चे का शव तालाब में तैरता हुआ मिला है. बच्चा 30 मार्च रात दो बजे से लापता था. बच्चे की मां शौच के लिए बाहर निकली थी. उसी वक्त बच्चे को किसी ने घर से उठा लिया था.

missing child found in pond in Nagpura
लापता बच्चे का शव तालाब में मिला
author img

By

Published : Apr 1, 2023, 5:28 PM IST

दुर्ग :नगपुरा गांव के तालाब में शनिवार सुबह एक बच्चे का शव तैरता हुआ दिखाई दिया. जो लोग रोजाना तालाब में नहाने आते हैं. उन्होंने, ये जानकारी पुलिस को दी.ग्रामीणों ने शव की पहचान सिद्धार्थ यादव के तौर पर की. जो 30 मार्च की रात से लापता था. इस मामले में जहां एक तरफ परिजन किसी अज्ञात व्यक्ति पर शक जाहिर कर रहे हैं ,वहीं पुलिस ने पीएम रिपोर्ट के बाद परिजनों पर ही हत्या की आशंका जाहिर की है.

क्या है पूरा मामला : जानकारी के अनुसार बच्चा मालती यादव का है. जिसका ससुराल हिर्री गांव में है और नगपुरा मायका है. मालती यादव बच्चे की डिलीवरी के बाद से ही मायके में रह रही थी. मालती का पति दिलीप यादव, अपने गांव हिर्री में मजदूरी करता है. 30 मार्च की रात 2 बजे के आसपास मालती यादव शौच के लिए मां के साथ बाहर गई थी.वापस लौटने पर उसका बच्चा बिस्तर पर नहीं था. आसपास तलाश करने पर भी बच्चा नहीं मिला. जिसके बाद नगपुरा चौकी में मामला दर्ज हुआ. लेकिन शनिवार सुबह बच्चे का शव तालाब में मिला.

ये भी पढ़ें-बिजली विभाग की लापरवाही से गई नाबालिग की जान

क्या है पुलिस का बयान : दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि '' मृतक बच्चे के परिजनों के अलग-अलग बयान सामने आ रहे हैं. 30 मार्च की रात बच्चा लापता हुआ और आज सुबह उसका शव तालाब से बरामद हुआ. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि बच्चे के पेट में मां का दूध था. दूध पीने के 1 से 2 घंटे के भीतर बच्चे की मौत हुई है. वहीं बच्चे की मां ने पूछताछ में बताया कि घटना वाले दिन रात में काला कपड़ा पहनकर कोई आया और बच्चे को उठाकर ले गया. पुलिस इस मामले में परिजन और आसपास के लोगों का बयान दर्ज कर चुकी है. वहीं इस हत्याकांड को घर वालों ने ही अंजाम दिया है. पुलिस इस मामले का जल्द खुलासा करेगी.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details