दुर्ग : दुर्गसिटी कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी के केस में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी सुपेला स्थित कमला मेडिकल स्टोर का संचालक बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक आरोपी प्रदीप खण्डेलवाल है. उसकी बहू ने ही अपने ससुर के खिलाफ आरोप लगाया है कि उसने एक करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है. Durg Ccrime news
आरोपी ससुर गिरफ्तार:दुर्ग सिटी कोतवाली टीआई एसएन सिंह ने बताया कि "तालपुरी निवासी और कमला मेडिकल स्टोर के संचालक प्रदीप खंडेलवाल के खिलाफ केस दर्ज हुई थी. इनके साथ साथ पांच लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज की गई थी. सभी के खिलाफ ठगी के केस दर्ज हैं. प्रदीप खंडेलवाल की बहू बरखा ने अपने ससुर पर फर्जी दस्तावेज के आधार पर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया था साल 2020 में उनकी बहू ने थाने में शिकायत की थी कि भिलाई नगर निगम के अंतर्गत आने वाले कुरुद क्षेत्र में उनके परिवार की जमीन है. यह जमीन 0.52 हेक्टेयर है. जिसे प्रदीप खंडेलवाल ने बिना आपसी सहमति के छलपूर्वक बेच दिया उसका सौदा एक करोड़ रुपये में कर दिया. उनकी बहू ने इसकी शिकायत दर्ज कराई थी".