दुर्ग/भिलाईःपुलिस को लगातार मोबाइल गुम होने की शिकायतें मिल रही थी. इस मामले में कई आवेदन शिकायतकर्ताओं की ओर से अलग-अलग थानों में दिए गए थे. जिले के लगभग सभी थानों में मोबाइल गुम होने की शिकायतें दर्ज थी. जिसके बाद दुर्ग रेंज के आईजी विवेकानंद सिन्हा और एसपी प्रशांत ठाकुर ने मोबाइल चोरी मामले में साइबर सेल को निर्देश दिए थे. जिसपर कार्रवाई करते हुए साइबर सेल ने 112 गुम मोबाइलों को ढूंढ निकाला है.
दुर्ग पुलिस ने गुरुवार को भिलाई स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. आईजी विवेकानंद सिन्हा ने बताया कि साइबर सेल ने 112 मोबाइल ढूंढ निकाला है. इस दौरान आईजी ने सभी मोबाइल को संबंधितों को वापस दे दिया.
साइबर टीम का गठन
आईजी सिन्हा ने बताया कि गुम हुए मोबाइल को ढूंढने के लिए साइबर सेल की एक विशेष टीम गठित की गई थी. जिसमें पुलिस ने दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा और रायपुर क्षेत्रों से गुम हुए मोबाइलों को ढूंढ निकाला.
गुम हुए मोबाइलों की कीमत 20 लाख रुपये