अहिवारा/दुर्ग: कोरोना वायरस के बचाव के लिए नंदिनी-अहिवारा के ग्राम पथरिया के बैंक ऑफ इंडिया में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है. बैंक खुलते ही आसपास गांव के लोग बैंक में लेनदेन करने पहुंचते है. बैंक पहुंचने वाले ग्राहक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और यहां पर भीड़ नियंत्रण रखने के लिए बैंक के कर्मचारी भी लगातार सक्रिय हैं
दुर्ग : ग्रामीण क्षेत्रों के बैंको में किया जा रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन - दुर्ग न्यूज अपडेट
दुर्ग जिले के नंदिनी-अहिवारा में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जा रहा है. यहां आसपास के गांवों से पहुंच रहे ग्रामीणों को लाइन लगवा कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा हैं. इसके लिए बैंक के कार्मचारी खुद ही मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
बैंक से रुपये निकालने आए लोगों को सोशल डिस्टेंस बनाकर लाइन में लगवा जाता है. इसके लिए बैंक के कर्मचारी खुद ही देखरेख कर रहे हैं. ताकि कहीं सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन ना हो. बैंक में अधिकतर खाताधारक किसान है, जो अहिवारा के आसपास गांवों से आते हैं. इनकी देखरेख के लिए बैंक के शाखा प्रबंधक अशोक कुमार कुजूर खुद ही इस व्यवस्था में लगे हैं.
बता दें इन दिनों कई बैंको में ग्रामीण पैसे निकालने के लिए भारी संख्या में पहुंच रहे हैं और कई जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लघंन कर रहे हैं.