छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CSVTU ने BSP अधिकारी कर्मचारी और उनके बच्चों को दिया 10 प्रतिशत आरक्षण - बीएसपी प्रबंधन

छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय ने भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारियों कर्मचारियों के बच्चों की पढ़ाई के लिए 10 प्रतिशत सीटों का आरक्षण दिया है.

CSVTU Reserves Seats For BSP employees
CSVTU ने BSP कर्मचारियों को आरक्षण दिया

By

Published : Aug 22, 2022, 4:37 PM IST

दुर्ग: छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय ने भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) के लिए 10 प्रतिशत सीटों को रिजर्व कर दिया है. अब यहां के अधिकारी व कर्मचारियों और उनके बच्चों को अध्ययन के लिए इन्हीं विशेष कोटे की सीट से जल्द प्रवेश दिया जाएगा.

बीएसपी प्रबंधन से हुए समझौते के तहत सीट रिजर्व: CSVTU से मिली जानकारी के मुताबिक, यह रिजर्व सीट विश्वविद्यालय के स्थापना के वक्त बीएसपी प्रबंधन से हुए समझौते के तहत दिया जा रहा है. इसके लिए बीएसपी के निदेशक और प्रभारी को विश्वविद्यालय प्रबंधन ने 10 दिनों में इच्छुक कर्मियों व कर्मचारी के बच्चों की सूची मांगी है.

यह भी पढ़ें:भिलाई में कर्मचारी यूनियन सोमवार से करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल

विश्वविद्यालय में संचालित है ये पाठ्यक्रम: CSVTU के शिक्षण विभाग (UTD) में डिप्लोमा, बीटेक और एमटेक पाठ्यक्रम संचालित किए जाते हैं. डिप्लोमा पाठ्यक्रम के अंतर्गत दो विषय संचालित हैं, जिसमें माइनिंग तथा फायर सेफ्टी एंड इंडस्ट्रियल सेफ्टी के लिए 60-60 सीट हैं. वहीं बीटेक (आनर्स) में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डासा एनालिसिस में 90-90 सीटें हैं, जिसमें 45 PET से और 45 JEE से लिया जाएगा.इस प्रकार एमटेक पाठ्यक्रम के अंतर्गत सात विषय संचालित है. इसमें स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग, वीएलएसआई, बायो मेडिकल और बायो इन्फरोमैंटिक्स, वाटर रिरोर्स इंजीनियरिंग, अर्बन प्लानिंग, एनर्जी और एन्वायर्नमेंट इंजीनियरिंग और स्टील टेक्नोलॉजी शामिल है. इन सभी पाठ्यक्रम में 18-18 सीट रिजर्व किया गया है. कुल सीटों में 10 प्रतिशत रिजर्व बीएसपी के अधिकारी और उनके बच्चों को दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details