छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोर्ट परिसर में वकील की पिटाई, अधिवक्ताओं पर FIR दर्ज - कोर्ट परिसर में अधिवक्ता की पिटाई

दुर्ग में वकीलों ने मिलकर दूसरे वकील की पिटाई कर दी थी. मामले में पुलिस ने अधिवक्ताओं पर मामला दर्ज किया है.

Durg District and Sessions Court
दुर्ग जिला एवं सत्र न्यायालय

By

Published : Jan 29, 2020, 3:18 PM IST

Updated : Jan 29, 2020, 3:54 PM IST

दुर्ग: जिला एवं सत्र न्यायालय में वकीलों ने मिलकर एक अधिवक्ता की पिटाई कर दी थी. इस मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने अधिवक्ता संघ के सचिव सहित कई वकीलों के खिलाफ FIR दर्ज की है.

कोर्ट परिसर में वकील की पिटाई

मामला 7 जनवरी का है. मध्यप्रदेश के शहडोल के रहने वाले अधिवक्ता श्रीराम शुक्ला प्रैक्टिस के लिए दुर्ग आए हुए थे. इस दौरान अधिवक्ता के वाट्सएप ग्रुप में श्रीराम शुक्ला की ओर से आपत्तिजनक पोस्ट डालने से नाराज दूसरे वकीलों ने श्रीराम को कोर्ट परिसर में बुलाकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. साथ ही पिटाई की वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया गया.

जांच के बाद होगी कार्रवाई

अधिवक्ता ने मारपीट की शिकायत पुलिस से की थी, जिसके बाद पुलिस ने अधिवक्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. सिटी कोतवाली थाना प्रभारी राजेश बागड़े ने बताया कि 'पुलिस ने अभी किसी अधिवक्ता की गिरफ्तारी नहीं की है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी'.

Last Updated : Jan 29, 2020, 3:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details