दुर्ग:साल 2024 के पहले दिन हर जिले की पुलिस साल 2023 के क्राइम ग्राफ का वार्षिक रिपोर्ट पेश कर रही है. दुर्ग पुलिस ने भी जिले का वार्षिक रिपोर्ट पेश किया है. दुर्ग पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर-6 में सोमवार को एसएसपी रामगोपाल गर्ग ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने साल भर में जिले में घटी घटनाओं का रिपोर्ट पेश किया. उन्होंने जानकारी दी कि साल 2023 में जिले के अपराधों में 12 फीसद की कमी आई है.
एसपी ने क्या कहा ?:प्रेस वार्ता के दौरान एसपी रामगोपाल गर्ग ने कहा कि, "अपराधों पर लगाम लगाना और शांति स्थापित करना जिला पुलिस की प्राथमिकता है. साल 2022 में कुल 7411 अपराध दर्ज हुए थे. उसकी तुलना में साल 2023 में अब एक जिले में कुल 6555 अपराध दर्ज हुआ है. इसी तरह पिछले साल की तुलना साल 2023 में अपराधों में 12 प्रतिशत की कमी आई है. साथ ही साल 2023 में दर्ज क्राइम केसों में 83 फीसदी मामलों को सॉल्व किया जा चुका है. इसी तरह कुल 90 फीसद केस को सॉल्व किया जा चुका है. अन्य मामलों के निपटारे का निर्देश थाना प्रभारियों को दिया जा चुका है."