दुर्गःछत्तीसगढ़ के दुर्ग (Durg) जिले के नगर निगम (Municipal carporation) ने पार्षद निधि (Councilor fund) से क्षेत्र के12 संवेदनशील वार्डों (12 Sensitive wards) में 59 सीसीटीवी (CCTV) कैमरे लगाए थे. वहीं, तीन साल पहले लगाए गये इन कैमरों में 85 फीसद कैमरे बंद बताये जा रहे हैं. ऐसे में इन कैमरों को सुधारने के लिए पार्षदों द्वारा लगातार निगम प्रशासन (Corporate Administration) से मांग की जा रही थी. हालांकि मांग के बावजूद कैमरों में कोई सुधार नहीं हुआ.
बताया जा रहा है कि वार्डों की सुरक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे के बंद होने का मुद्दा सामान्य सभा में भी रखा गया था, जिसके बाद पार्षदों को यह भरोसा दिलाया गया कि इसके लिए मेंटनेंस की व्यवस्था (Maintenance arrangement) की जाएगी.
हसदेव बराज दर्री से भारी वाहनों के आवागमन पर कलेक्टर ने लगाया तत्काल प्रतिबंध
कैमरों का नहीं हुआ कोई मेंटनेंस
वहीं, सामान्य सभा में कैमरे के मुद्दे की बात रखने के बावजूद अब तक मेंटनेंस कार्य शुरू नहीं किया गया हैं. वर्तमान में सीसीटीवी कैमरा खराब होने की करार में है. इन सभी सीसीटीवी कैमरे को वार्डों में होने वाले गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सुरक्षा दृष्टि से लगाए गए थे. बताया जा रहा है कि, इन कैमरों का न मेंटेनेंस हुआ और न ही निगम प्रशासन ने गंभीरता दिखाई. वार्डों में लगाये गए सीसीटीवी कैमरे की मॉनिटरिंग नहीं हुई. वार्डों में कैमरे बंद होने की वजह से वार्डों में होने वाली असामाजिक घटनाओं के फुटेज नहीं मिल पा रहे हैं, जिसके कारण अपराधी तत्व बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.