छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग में गुंडागर्दी करने वाला पार्षद और उसका बेटा गिरफ्तार, दबंग पार्षद की गिरफ्तारी के लिए टावर पर चढ़ा था सतपाल सिंह - टावर पर चढ़ा सतपाल सिंह

दुर्ग में गुंडागर्दी करने वाले पार्षद और उसके बेटे को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया. पार्षद और उसके बेटे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सतपाल सिंह बिजली के टावर पर चढ़ गए थे. Durg News

councilor arrested in bhilai
पार्षद हुआ गिरफ्तार

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 24, 2023, 2:35 PM IST

टावर पर चढ़ा सतपाल सिंह

दुर्ग:भिलाई के दबंग पार्षद और उसके बेटे की गिरफ्तारी आखिरकार पुलिस ने कर ली. पार्षद और उसके बेटे पर आरोप था कि उसने सेक्टर 10 में रहने वाले सतपाल सिंह की पिटाई कर दी थी. पिटाई से नाराज होकर सतपाल सिंह बिजली के टावर पर चढ़ गए. टावर पर चढ़े सतपाल सिंह को किसी तरह से पुलिस ने मनाकर नीचे उतारा. सतपाल सिंह का आरोप था कि पार्षद की दबंगई के चलते थाने के भीतर भी उनको पार्षद ने अपमानित किया, पुलिस की मौजूदगी में उसपर धौंस दिखाई गई. पुलिस से भी जब न्याय नहीं मिला तब वो बिजली के टावर पर न्याय मांगने के लिए चढ़ गए.

पुलिस ने पार्षद को पकड़ा: सतपाल सिंह को टावर से नीचे उतारने के लिए खुद मौके पर बीजेपी सासंद विजय बघेल पहुंचे. सांसद बघेल ने सतपाल सिंह को भरोसा दिलाया कि उनको न्याय मिलेगा. पुलिस और सांसद के भरोसा दिलाने पर सतपाल टावर से नीचे उतरे. पुलिस ने बाद में कार्रवाई करते हुए आरोपी पार्षद और उसके बेटे को मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. सतपाल सिंह का आरोप था कि थाने में न्याय मिलने की जगह उनपर भी मामला पुलिस वालों ने दर्ज कर लिया. जिससे सतपाल सिंह काफी गुस्से में थे और टावर पर चढ़ गए.

गिरफ्तारी के आश्वासन पर टावर से नीचे उतरे: विधानसभा चुनाव के बाद सेक्टर 10 में रहने वाले सतपाल सिंह का विवाद स्थानीय पार्षद से हुआ था. दोनों के बीच विवाद बढ़ने पर पार्षद और उसके बेटे ने मिलकर सतपाल की पिटाई कर दी. नाराज सतपाल रिपोर्ट लिखाने के लिए थाने पहुंचे जहां पुलिस ने उल्टे पीड़ित पर ही मामला दर्ज कर लिया. इस बात से नाराज होकर सतपाल सिंह टावर पर चढ़ गए. पुलिस और सांसद के समझाने और दोषी पर कार्रवाई का भरोसा दिलाने के बाद वो नीचे उतरे. पुलिस ने बाद में पिटाई करने और गुंडा गर्दी करने वाले पार्षद और उसके बेटे पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. पार्षद और उसके बेटे की गिरफ्तारी से सतपाल सिंह का गुस्सा शांत हुआ.

प्यार का इजहार करने मोबाइल टावर में चढ़ा युवक, नीचे उतारने में जुटे परिजन और पुलिस
Balrampur News: मुआवजे की मांग को लेकर हाईटेंशन टावर पर चढ़ा युवक, पुलिस के छूटे पसीने
भिलाई में मोबाइल टावर पर चढ़ा आदमी, पार्षद और उसके बेटे की गिरफ्तारी की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details