छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई: प्रधानमंत्री आवास योजना में धोखाधड़ी, रिश्वत लेकर हो रहा मकान का आवंटन - corruption in bhilai

नगर पालिक निगम चरोदा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. इसमे फर्जी रसीद काटकर अज्ञात लोग निगम को राजस्व का चूना लगा रहे हैं. चरोदा नगर निगम में बने 1300 मकानों को आवंटित करने के लिए निगम प्रत्येक वार्डों में शिविर लगा रहा है. वहीं लोगों को इसकी जानकारी भी दी जा रही है.

Housing Scheme in bhilai
नगर पालिक निगम चरोदा

By

Published : Nov 30, 2019, 11:24 AM IST

Updated : Nov 30, 2019, 3:15 PM IST

भिलाई : नगर पालिक निगम चरोदा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मकानों के आवंटन में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. चरोदा के आयुक्त ने इस मामले की शिकायत भिलाई तीन पुलिस थाने में की है.

आवास योजना में धोखाधड़ी

नगर पालिक निगम चरोदा में प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. गरीबों को फर्जी रसीद काटकर अज्ञात लोग निगम को राजस्व का चूना लगा रहे हैं. चरोदा नगर निगम में बने 1300 मकानों को आवंटित करने के लिए निगम प्रत्येक वार्डों में शिविर लगा रहा है. वहीं लोगों को इसकी जानकारी भी दी जा रही है.

नियम के मुताबिक गरीब परिवार को पांच हजार रुपये जमा कराकर आवास का आवंटन किया जा रहा है. इसके बाद किस्तों में बाकी राशि ली जा रही हैं, लेकिन पालिका क्षेत्र में नकली राजस्व अधिकारी बनकर गरीबों से पैसे वसूले जा रहे हैं.

मामला सामने आने पर इसकी शिकायत नगर पालिक निगम के आयुक्त कीर्तिमान सिंह राठौर ने भिलाई थाने में दर्ज कराई है. पालिका के महापौर चंद्रकांता मांडले ने भी इस पर सख्त कार्रवाई की बात कही है. वहीं अधिकारियों को इस मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : Nov 30, 2019, 3:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details