भिलाई : बीएसपी के अधिकारियों ने भिलाई नगर निगम कार्यालय में आयुक्त रोहित व्यास से मुलाकात की. बीएसपी के अफसर, भिलाई सेक्टर 09 में संकटमोचन हनुमान मंदिर के प्रांगण में शेड निर्माण को लेकर उपजे विवाद के सिलसिले में आए थे. बीएसपी अधिकारियों ने सुझाव दिया कि टाउनशिप में संयंत्र प्रबंधन की बिना अनुमति किसी भी तरह का निर्माण कार्य निगम ना करे. वहीं बीएसपी जिस जगह पर अनुमति देता है उसी जगह पर काम किया जाए.
बिना अनुमति के ना करें काम : बीएसपी के अफसरों ने कहा कि '' डोम शेड निर्माण के लिए निगम को दूसरी जगह पर अनुमति दी गई थी. लेकिन ठेकेदार ने जहां अनुमति नहीं है. उस जगह पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया.'' निगम कार्यालय में बैठक के बाद आयुक्त रोहित व्यास ने बताया कि ''बीएसपी के अधिकारी उनसे मिलने आए थे. बीएसपी अधिकारियों ने बिना अनुमति टाउनशिप में किसी भी तरह का कार्य निगम द्वारा नहीं किए जाने का सुझाव दिया.''