छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Bhilai : बीएसपी क्षेत्र में बिना अनुमति निगम ना करें काम, आयुक्त से अफसरों ने की अपील

By

Published : Apr 5, 2023, 5:01 PM IST

Updated : Apr 5, 2023, 7:42 PM IST

भिलाई के सेक्टर 09 हनुमान मंदिर में शेड निर्माण को बीएसपी प्रबंधन ने रोका था. बीएसपी के मुताबिक जिस क्षेत्र में निर्माण हो रहा था. वहां की परमिशन नहीं दी गई थी. इसलिए भविष्य में ऐसा ना हो इसके लिए निगम के अफसर से बीएसपी के अफसरों ने मुलाकात की है.

Bhilai nagar nigam
बीएसपी के क्षेत्र में बिना अनुमति ना करें कोई काम

हनुमान मंदिर में शेड निर्माण पर विवाद का मामला

भिलाई : बीएसपी के अधिकारियों ने भिलाई नगर निगम कार्यालय में आयुक्त रोहित व्यास से मुलाकात की. बीएसपी के अफसर, भिलाई सेक्टर 09 में संकटमोचन हनुमान मंदिर के प्रांगण में शेड निर्माण को लेकर उपजे विवाद के सिलसिले में आए थे. बीएसपी अधिकारियों ने सुझाव दिया कि टाउनशिप में संयंत्र प्रबंधन की बिना अनुमति किसी भी तरह का निर्माण कार्य निगम ना करे. वहीं बीएसपी जिस जगह पर अनुमति देता है उसी जगह पर काम किया जाए.

बिना अनुमति के ना करें काम : बीएसपी के अफसरों ने कहा कि '' डोम शेड निर्माण के लिए निगम को दूसरी जगह पर अनुमति दी गई थी. लेकिन ठेकेदार ने जहां अनुमति नहीं है. उस जगह पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया.'' निगम कार्यालय में बैठक के बाद आयुक्त रोहित व्यास ने बताया कि ''बीएसपी के अधिकारी उनसे मिलने आए थे. बीएसपी अधिकारियों ने बिना अनुमति टाउनशिप में किसी भी तरह का कार्य निगम द्वारा नहीं किए जाने का सुझाव दिया.''

बीएसपी नहीं चाहता विवाद :बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एन के बंछोर ने बताया कि '' बिना अनुमति के टाउनशिप ही नहीं, पटरी पार क्षेत्र में भी निगम को किसी भी तरह का निर्माण कार्य शुरू नहीं करना चाहिए. टाउनशिप में बीएसपी को अपने प्रयोजन के लिए जमीन की जरूरत होती है. इसलिए जहां पर अनुमति दी जाती है. उस जगह को छोड़ दूसरे जगह पर निर्माण कार्य कराए जाने से बेवजह विवाद की स्थिति बनती है.''

ये भी पढ़ें-हनुमान मंदिर में शेड निर्माण को लेकर बीएसपी और निगम आमने सामने

आपको बता दें कि, इस मामले में शेड निर्माण रोकने वाले बीएसपी अफसरों के खिलाफ प्रदर्शन शुरु हो गया था.बीएसपी प्रबंधन का कहना है कि, जिस जमीन पर शेड बनाया जा रहा था.वहां हॉस्पिटल के लिए बिजली सब स्टेशन बनाया जाना प्रस्तावित है. ऐसे में निर्माण कार्य करने से जनता के पैसों की बर्बादी होती है.

Last Updated : Apr 5, 2023, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details