दुर्ग: जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी हालत पर चिंता जताते हुए व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. लेकिन इसी बीच अस्पतालों में बिस्तर फुल होने की जानकारी मिल रही है. बेड न होने की वजह से मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने के लिए कहा जा रहा है.
पिछले तीन दिन के अंदर ही जिले में 2692 नए संक्रमित मिले हैं. जबकि 19 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. रोजाना बढ़ते मरीजों की वजह से जिले में आंकड़ा 41 हजार के पार हो चुका है. इनमें 29, 777 मरीजों की रिकवरी और 766 की मौत होने से अब एक्टिव मरीजों की संख्या 10489 है.
पढ़ें-राजनांदगांव में 2390 एक्टिव केस, हालात बेकाबू हुए तो लग सकता है लॉकडाउन
बढ़ते मरीज, घटते बेड
दुर्ग-भिलाई में लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या चिंता का विषय बनते जा रही है, क्योंकि अब पेशेंट्स को बिस्तर नहीं मिल रहे हैं. सरकारी और निजी अस्पतालों में कुल मिलाकर बिस्तरों की संख्या 1483 है. दुर्ग में हर रोज एक हजार के आस-पास मरीज मिल रहे हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमितों को अस्पतालों में बेड नहीं मिल पा रहा है.