छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग :  कबीरपंथ गुरु प्रकाशमुनि पर आपत्तिजनक टिप्पणी, भड़का समाज, FIR की मांग - कबीरपंथ अनुयायी

कबीरपंथ के अनुयायियों ने दुर्ग सिटी कोतवाली थाने का घेराव किया. रिपोर्ट लिखाकर सोशल मीडिया में पोस्ट करने वाले आरोपियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

अनुयायियों ने पोस्ट करने वाले कमलेश साहू और तरुण छत्तीसगढ़ी पर FIR दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है

By

Published : Jul 19, 2019, 6:09 PM IST

दुर्ग : कबीरपंथ के गुरु प्रकाशमुनि के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आया है. इससे कबीरपंथ के अनुयायी भड़के हुए हैं. शुक्रवार को अनुयायियों ने दुर्ग सिटी कोतवाली थाने का घेराव किया. रिपोर्ट लिखाकर सोशल मीडिया में पोस्ट करने वाले आरोपियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

कबीरपंथ के अनुयायियों ने दुर्ग सिटी कोतवाली थाने का घेराव किया. रिपोर्ट लिखाकर सोशल मीडिया में पोस्ट करने वाले आरोपियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

बता दें कि सोशल मीडिया साइट 'फेसबुक' पर कबीरपंथ के गुरु पर आपत्तिजनक पोस्ट किया गया है, जिसमें प्रकाशमुनि साहेब और उनकी बेटी के जन्मदिन के फोटो में अश्लील पोस्ट किया गया है.

थाने में जमकर नारेबाजी
मामले से गुस्साए अनुयायियों ने थाने में जमकर नारेबाजी की. अनुयायियों ने पोस्ट करने वाले कमलेश साहू और तरुण छत्तीसगढ़ी पर FIR दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. समाज ने नाराजगी जताते हुए आरोप लगाया कि पोस्ट करने वाली छग क्रांति सेना के कुछ लोग हैं, आपत्तिजनक पोस्ट किए हैं, दोनों पर कार्रवाई होनी चाहिए .

नहीं तो करेंगे विरोध
कबीरपंथ के अनुयायियों ने चेतावनी दी है कि जिस प्रकार मध्यान्ह भोजन में अंडे वितरण पर दामाखेड़ा में 12 घंटे विरोध किया गया था, उसी प्रकार यदि कार्रवाई नहीं हुई तो पूरे प्रदेश में इस मामले में भी विरोध किया जाएगा. वहीं पुलिस का कहना है कि अनुयायी की शिकायत पर जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details