छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग में ठेका सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन: चार महीने से नहीं मिला वेतन - दुर्ग में ठेका सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन

भिलाई नगर निगम के ठेका सफाई कर्मचारी को समय पर वेतन न मिलने से जोन-2 वैशालीनगर कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया.

protest of cleaning workers in bhilai
भिलाई में सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन

By

Published : Jul 29, 2022, 4:00 PM IST

Updated : Jul 29, 2022, 10:58 PM IST

दुर्ग:भिलाई नगर निगम के ठेका सफाई कर्मचारी को समय पर वेतन न मिलने से सफाई कर्मियों का सब्र का बांध टूट गया है. नगर निगम जोन-2 वैशालीनगर कार्यालय पहुंचकर सफाई कर्मियों ने वेतन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. वहीं सफाई कर्मियों का कहना है कि 4 महीना बीतने के बाद भी रमन ठेकेदार पेमेंट नहीं दे रहा है.

दुर्ग में ठेका सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन

यह भी पढ़ें:अब गोमूत्र से बनने वाले वर्मी वाश से बंजर जमीन बनेगी उपजाऊ

ठेका सफाई कर्मचारी को वेतन भुगतान में देरी:ठेका सफाई कर्मचारी नाराज होकर जोन-2 नगर निगम कार्यालय पहुंचकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. पिछले चार दिनों से लाचार सिस्टम से नाराज सफाई कर्मचारियों ने काम भी बंद कर दिए हैं. सफाई कर्मियों ने रमन ठेका एजेंसी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पिछले चार महीने का पेमेंट का भुगतान अब तक नहीं हुआ. प्रदर्शन के दौरान दो दर्जन से ज्यादा सफाई कर्मचारी जोन 2 वैशाली नगर कार्यालय पहुंचे. सफाई कर्मियों ने कहा कि 4 महीने से हम लोगों को पेमेंट नहीं मिल रहा है. इसके चलते खाने के लाले पड़ गए हैं.

Last Updated : Jul 29, 2022, 10:58 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details