दुर्ग: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण विकराल रूप लेता जा रहा है. वहीं जिले में भी लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. इस महामरी ने सीमा की सुरक्षा में लगे BSF के जवानों को भी अपनी चपेट में ले लिया है. बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन बीएसएफ के संक्रमित जवानों के लिए अलग से एक आइसोलेशन सेंटर बना रहा है.
मालवीय नगर चौक पर मौजूद पोस्ट मैट्रिक आदिवासी छात्रावास में 100 बिस्तर के आइसोलेशन सेंटर का निर्माण किया जा रहा है. इस आइसोलेशन सेंटर में कोरोना पॉजिटिव BSF के जवानों का इलाज किया जाएगा. आइसोलेशन सेंटर में बीएसएफ के डॉक्टरों के साथ ही जिला स्वास्थ्य विभाग की भी निगरानी रहेगी.
जवानों में कोरोना संक्रमण
भिलाई के रिसाली स्थित स्कूल में बीएसएफ की एक यूनिट मौजूद है, जिसके जवान छत्तीसगढ़ की सीमाओं में नक्सलियों से लोहा लेते हैं. अब वे इस वैश्विक महामारी से लड़ रहे हैं. कोरोना के लक्षण ज्यादातार उन जवानों में पाए गए हैं, जो छुट्टी मनाकर वापस लौटे हैं. BSF की यूनिट में अब तक कोरोना का दो बार टेस्ट किया जा चुका है. अब तक 1 हजार से ज्यादा जवानों का टेस्ट किया गया है, जिसमें से 231 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसमें से 100 जवान स्वस्थ होकर लौट चुके हैं. 131 जवान कोरोना की जंग लड़ रहे हैं. इस महामरी से BSF के दो जवानों की मौत हो चुकी है. संख्या बढ़ने पर जवानों को उचित इलाज मिले, इसकी तैयारी की जा रही है.