भिलाई : इस साल 22 जनवरी को अयोध्या के राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी.इस दिन अयोध्या समेत पूरे देश में दिवाली जैसा त्यौहार मनाया जाएगा.इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं.22 जनवरी को मनने वाली दिवाली में छत्तीसगढ़ भी अहम भूमिका निभाने जा रहा है.इसके लिए दुर्ग जिले के जेवरा सिरसा गांव के कुम्हार कड़ी मेहनत कर रहे हैं. गांव के कुम्हार छत्तीसगढ़ के लिए 10 लाख दिये बना रहे हैं.जिसके लिए गांव के लगभग 60 परिवार दिन रात मेहनत कर रहे हैं.आपको बता दें कि इस गांव में करीब 150 कुम्हार परिवारों का बसेरा है.
कुम्हार परिवार कर रहे मेहनत :हर साल दिवाली के पहले कुम्हार दिये बनाने के काम में जुट जाते हैं.लेकिन इस बार दुर्ग जिले के जेवरा सिरसा गांव के कुम्हार परिवार दिवाली के बाद भी चाक घूमाते नजर आ रहे हैं. आंव धधक रही है. किसी भी घर चले जाईए बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक किसी के पास बात करने की फुरसत भी नहीं है.इस बारे में जब ईटीवी भारत की टीम ने एक कुम्हार परिवार से चर्चा की तो उन्होंने बताया इस बार वो दूसरी दिवाली के लिए दिये तैयार कर रहे हैं.