भिलाई :छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के बाद अब कांग्रेस के अंदर भी खलबली मची हुई है. भिलाई में बीजेपी जिलाध्यक्ष बृजेश बृजपुरिया का दावा है कि कांग्रेस से कई बड़े नाम अब बीजेपी में शामिल होंगे. जिसके बाद अब हर जगह कांग्रेस के अंदर एक बार फिर अंतर्कलह जैसी बात सामने आ रही है.साल 2018 में दुर्ग जिले में 5 सीटें कांग्रेस के पास थी.वहीं इस बार सिर्फ 2 सीटें ही पार्टी के पास हैं.कांग्रेस को अहिवारा, वैशाली नगर, दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर में करारी हार का सामना करना पड़ा है.
कांग्रेस को नहीं था हार का अंदाजा : पिछला परफॉर्मेंस देखकर कांग्रेस को लग रहा था कि इस बार भी उनके पक्ष में माहौल है.मंत्री,विधायक और अधिकारी इस मुगालते में थे कि इस बार भी जनता कांग्रेस का साथ नहीं छोड़ेगी.लेकिन जब रिजल्ट आया तो सभी का मुंह खुला का खुला रह गया.क्योंकि दुर्ग जिले की छह सीटों में से 4 पार कांग्रेस साफ हो चुकी थी.सीएम भूपेश बघेल और देवेंद्र यादव ही अपनी विधायकी बचाने में कामयाब रहे थे.