छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जमानत मिलने के बाद कांग्रेसी नेता राजेंद्र अरोड़ा ने एसपी से क्यों लगाई सुरक्षा की गुहार, जानिए वजह...

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेंद्र अरोड़ा और पूर्व पार्षद दिवाकर भारती पर धन उगाही का आरोप है. इन दोनों नेता के खिलाफ भिलाई के होटल व्यवसाय सुभाष साव ने थाने में केस दर्ज कराया था. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेंद्र अरोड़ा और पूर्व पार्षद दिवाकर भारती ने दुर्ग एसपी से गुहार लगाई है. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेंद्र अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि सुभाष से जान-माल की क्षति का भय है.

Congress leader Rajendra Arora
कांग्रेसी नेता राजेंद्र अरोड़ा

By

Published : Jun 29, 2022, 7:43 AM IST

Updated : Jun 29, 2022, 11:18 AM IST

दुर्ग:वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेंद्र अरोड़ा और पूर्व पार्षद दिवाकर भारती पर भिलाई के होटल व्यवसाय सुभाष साव से पांच लाख रुपए की उगाही का मामला सामने आया है. होटल व्यवसायी सुभाष साव ने दोनों कांग्रेसी नेताओं पर आरोप लगाया है. राजेन्द्र अरोरा ने कहा कि होटल करोबारी सुभाष साव से जान माल के खतरे की आंशका जताई है. उन्होंने एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कहा कि उन्हें झूठे मामले में फंसाने की साजिश रची जा रही हैं. साथ ही बैठुंकधाम को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. ये जानकारी पत्रकारवार्ता के दौरान दी.

कांग्रेसी नेता राजेंद्र अरोड़ा ने एसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार

यह भी पढ़ें:Axis Bank fraud Raipur: एक्सिस बैंक धोखाधड़ी मामले में 20 लाख और कराए गए होल्ड

जानें क्या है पूरा मामला:दरअसल अवैध वसूली के एक मामले में होटल कारोबारी सुभाष साव की शिकायत पर सुपेला पुलिस ने कांग्रेस नेता राजेंद्र अरोड़ा और दिवाकर भारती के खिलाफ धारा 384, 34 और 506 के तहत केस दर्ज किया था. केस दर्ज होने के बाद राजेन्द्र राजेंद्र अरोड़ा और दिवाकर भारती ने गिरफ्तारी से बचने के लए जमानत की अर्जी हाईकोर्ट में लगाई. जमानत मिलने के बाद दोनों कांग्रेसी नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्हें झूठे प्रकरण में फंसाने की साजिश रचने का आरोप लगाया है. वहीं शहर के मशहूर होटल व्यवसायी सुभाष साव के अनुसार राजेंद्र अरोड़ा और दिवाकर भारती उन्हें एक साल से लगातार होटल के बेसमेंट में पार्किंग को लेकर ब्लैकमेल कर रहे हैं.

कुछ महीने पहले दिवाकर भारती ने सुभाष साव से वाट्सएप से सम्पर्क कर इंडियन कॉफी हाउस में बुलाया गया. उन्होंने कहा कि राजेन्द्र राजेंद्र अरोड़ा को एक लाख दे दो. पूरा मामला समाप्त हो जाएगा. सुभाष साव को कहा गया कि एक लाख रुपए बैकुंठधाम मंदिर के दान पेटी में डाल दो, जिसके बाद होटल व्यवसायी ने दान पेटी में पैसे डाल दिए. लेकिन इसके बाद फिर उन्हें पांच लाख की डिमांड करने लगे. सुभाष साव ने सुपेला थाने में राजेंद्र अरोड़ा और दीवाकर भारती पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करा दिया. जिसके बाद दान पेटी को खोला गया, जिसमें सिर्फ पांच हजार एक सौ रुपए ही मिले. अब पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.

वहीं सुभाष साव का कहना है कि उनके होटल के बेसमेंट को लेकर नगर निगम, नगर निवेश और यातायात विभाग ने अनापत्ति प्रमाण पत्र कोर्ट को भेज दिया है. इसके बाद भी दोनों नेता उन्हें परेशान कर रहे हैं.

Last Updated : Jun 29, 2022, 11:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details