दुर्ग :छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव (Chhattisgarh municipal elections 2021) की तारीख की घोषणा के साथ ही सियासी हलचल तेज हो गई है. बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है. अब तक हुए 146 निकायों के चुनावों में 111 पर कांग्रेस ने जीत का परचम लहराया है जबकि 35 पर भाजपा काबिज हुई है. तो आइये जानते हैं छत्तीसगढ़ के किस निकाय क्षेत्र में अब तक क्या रहा है जीत-हार का गणित और वहां कैसे हैं चुनावी समीकरण...
साल 2000 में अस्तित्व में आई चरोदा नगर पालिका
भिलाई चरोदा नगर पालिका के रूप में साल 2000 में अस्तित्व में आई. इस नगर पालिका के गठन के बाद से ही यहां की कहानी दिलचस्प रही. इसके पहले अध्यक्ष विजय बघेल (निर्दलीय) रहे.
पांच साल पहले बना नगर निगम
साल 2016 में भिलाई चरोदा को नगर निगम बनाया गया. इस नगर निगम की कुर्सी पर भी सबसे पहले महिला मेयर ही काबिज हुईं. यहां की पहली मेयर चंद्रकांता मांडले (भाजपा) रहीं.