दुर्ग: भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ हल्ला बोलना शुरू कर दिया है. बुधवार से ब्लॉक स्तर और जिला स्तर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धान खरीदी और कांग्रेस के घोषणा पत्र की वादाखिलाफी के खिलाफ विधानसभा क्षेत्रों में जमकर प्रदर्शन किया.
सरोज पांडे, राज्यसभा सांसद अब भाजपा कार्यकर्ता 22 जनवरी को प्रदेशव्यापी आंदोलन की तैयारी में जुट गए हैं. भिलाई में राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते हुए जमकर प्रदर्शन किया. सांसद सरोज पांडेय ने कांग्रेस सरकार पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार में आने के बाद कांग्रेस अपने वादे भूल गई है.
किसानों को भड़का रही कांग्रेस
राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने भिलाई नगर और वैशाली नगर विधानसभा के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित भिलाई के पावर हाउस चौक पर प्रदर्शन स्थल पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थी. इस बीच उन्होंने प्रदेश सरकार पर किसानों की धान खरीदी जैसे मुद्दों पर झूठ बोलने, कृषि कानून वापस लेने के लिए किसानों को भड़काने का आरोप लगाया. राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. सांसद सरोज पांडे ने कहा कि इससे पहले भी कांग्रेस की सरकार आई थी, लेकिन इसी तरह किसानों से धोखाधड़ी करने के कारण जनता ने उन्हें 15 साल सत्ता से बाहर रखा. 15 साल बाद फिर यह वापस आए हैं. जिसके बाद यह फिर किसानों से धोखा कर रहे हैं.
पढ़ें-किसान आंदोलन : कांग्रेस सांसद का बड़ा बयान, कमेटी के सदस्य भारत सरकार के दलाल
दो साल में ही प्रदेश में मचा हाहाकार
सरोज पांडेय ने कहा कि अभी 2 साल में ही प्रदेश में हाहाकार मच गया है. रातों-रात एसपी और कलेक्टर बदल जाते हैं. एक दुकान सा खुल गया है, जब चाहे तब तबादला कर दिया जाता है. लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी इसका पुरजोर विरोध करेगी. 22 जनवरी को प्रदेश भर में कांग्रेस की वादाखिलाफी और किसानों के धान खरीदी के मुद्दे पर प्रदर्शन किया जाएगा.