छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग: कांग्रेस पार्षद पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित, जुआ खेलते हुआ था गिरफ्तार - अहिवारा नगर पालिका

कांग्रेस पार्षद स्टालिन सेमुअल को 27 जुलाई को पुलिस ने जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया था. पार्टी की छवि खराब होने के आधार पर कार्रवाई करते हुए पार्षद को कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है.

Councilor Stalin Samuel
पार्षद स्टालिन सेमुअल

By

Published : Jul 28, 2020, 11:40 PM IST

Updated : Jul 29, 2020, 10:27 AM IST

दुर्ग: अहिवारा में वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद स्टालिन सैमुअल को कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है. पीएचई मंत्री गुरु रूद्र कुमार और प्रदेश कांग्रेस कमेटी चीफ (PCC) मोहन मरकाम की अनुशंसा पर दुर्ग ग्रामीण जिला अध्यक्ष निर्मल कोसरे के निर्देश पर कार्रवाई हुई है. बता दें कि कांग्रेस पार्षद स्टालिन सेमुअल को 27 जुलाई को पुलिस ने जुआ खेलते गिरफ्तार किया था. कांग्रेस ने माना है कि पार्षद जुआ और सट्टा जैसी अवैध गतिविधियों में शामिल था. इससे पार्टी की छवि भी खराब हुई है.

अहिवारा नगर पालिका चुनाव में भी पूर्व कांग्रेस पार्षद स्टालिन सेमुअल पर क्रॉस वोटिंग करने के आरोप भी लगे थे, जिसे जांच में सही भी पाया गया था. लगातार मिल रही अनुशासनहीनता की शिकायतों को भी पार्टी से निष्कासित किए जाने की कार्रवाई का आधार माना जा रहा है. हाल ही में पार्षद को समझाइस भी दी गई थी.

कांग्रेस पार्षद पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित

इससे पहले भी हुई थी शिकायत

अहिवारा नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव ने नगर पालिका चुनाव के समय अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद को लेकर क्रॉस वोटिंग किए जाने की शिकायत पीएचई मंत्री गुरु रूद्र कुमार से की थी. अनिल श्रीवास्तव ने 3 पार्षदों के नाम दिए थे. जिसमें वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद स्टालिन सेमुअल के अलावा वार्ड 8 के हेमंत साहू और वार्ड 9 के पार्षद दुलारी भवन साहू का नाम शामिल था.

पढ़ें:दुर्ग: जुआ खेलते BJP नेता के बेटे समेत 10 गिरफ्तार, पुलिसकर्मियों पर भी गिरी गाज

10 लोग हुए थे गिरफ्तार

बता दें कि दुर्ग पुलिस ने छापेमार कार्रवाई में बीजेपी नेता और पूर्व संसदीय सचिव के बेटे, कांग्रेस पार्षद और पूर्व पार्षद समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया था. बता दें कि इस कार्रवाई के बाद स्थानीय पुलिस पर भी गाज गिरी. नंदिनी थाना प्रभारी को नोटिस, ASI और आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया गया था.

Last Updated : Jul 29, 2020, 10:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details