भिलाई: 3 थाना क्षेत्र के हथखोज के वार्ड 2 से कांग्रेस पार्षद सूरज बंछोर की सोमवार की देर रात हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक पार्षद की लेनदेन और पुरानी रंजिश के चलते हमलावरों ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया.
हत्या करने से पहले वहां बैठकर पार्टी करने की भी बात सामने आ रही है. जिसके बाद पार्षद का आरोपियों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया होगा और विवाद इतना बढ़ा गया कि अज्ञात आरोपियों ने पहले पार्षद पर पेचकस से वार कर दिया और फिर आरोपियों ने पार्षद सूरज बंछोर के चेहरे पर रॉड से हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद घायल पार्षद को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.