दुर्ग:जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसकी रोकथाम के लिए सेक्टर-9 अस्पताल को 25 बिस्तरों का कोविड-19 केयर सेंटर बनाया गया है. जिसका निरीक्षण करने कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे पहुंचे थे. जहां उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से कई विषयों पर चर्चा की. साथ ही अस्पताल प्रबंधन को हर स्थिति के लिए तैयार रहने और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.
कोरोना के बढ़ते मामलों ने जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. आए दिन विभिन्न इलाकों से भारी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हो रही है. कलेक्टर ने सेक्टर 9 हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता, दवाओं की उपलब्धता और अन्य सुविधाओं पर विस्तार से जानकारी ली है. उन्होंने डॉक्टरों को निर्देश दिए हैं कि अस्पताल आने वाले मरीजों के इलाज की प्रक्रिया जल्द शुरू किए जाएं. अस्पताल प्रबंधन की ओर से भी कहा गया है कि मरीजों को सबसे अच्छी सुविधा देने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है.