दुर्ग: भिलाई टाउनशिप में शुद्ध पेयजल को लेकर कलेक्टर ने नाराजगी जताई है. कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने बीएसपी प्रबंधन (BSP Management) को टैंकर से शुद्ध जल उपलब्ध कराने को कहा है. इसके अलावा कलेक्टर ने प्रबंधन को एजेंसी बदलने के लिए भी कहा है.
दरअसल, बीते कई महीनों से भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन (Bhilai Steel Plant Management) पर टाउनशिप में गंदे पानी की सप्लाई का आरोप लग रहा है. इसे लेकर सांसद, विधायक के साथ जनप्रतिनिधियों ने इसे लेकर नाराजगी जताई थी. इसके बाद जिला कलेक्टर ने बैठक लेकर समस्याओं के समाधान का निर्देश दिए थे, लेकिन उसके बाद भी इसमें कोई सुधार नहीं हुआ. जिसके बाद कलेक्टर ने इसपर नाराजगी जताते हुए प्रबंधन को एजेंसी बदलने के साथ टैंकर से पानी की सप्लाई करने को कहा है.
छत्तीसगढ़ के इस प्लांट में 24 घंटे हो रहा ऑक्सीजन प्रोडक्शन, कई राज्यों को भेजी जा रही 'जिंदगी'
घर-घर पेयजल की आपूर्ति करने के निर्देश
कलेक्टर ने कहा कि बीएसपी प्रबंधन द्वारा लंबे समय से गंदे पानी की सप्लाई की जा रही है, लेकिन अबतक इसमें सुधार नहीं किया गया है. प्रबंधन द्वारा ठोस कदम उठाते हुए बिना विलंब किए कार्रवाई की जानी चाहिए. कलेक्टर ने टाउनशिप के सभी पानी टंकियों की साफ-सफाई के लिए भी निर्देश दिए. फिल्टर प्लांट के अपग्रेडेशन करने का काम भी जल्द शुरू करने को कहा है. जिला प्रशासन द्वारा बार-बार निर्देश के बावजूद शुद्ध पेयजल के मामले में कार्रवाई होने से कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए प्रबंधन को निर्देशित किया है. कलेक्टर ने कहा है कि बीएसपी प्रबंधन को शुद्ध पानी सप्लाई के लिए हर स्तर पर जाकर काम करना होगा. इसके अलावा जबतक टाउनशिप में पेयजल की आपूर्ति नहीं होती, प्रबंधन को टैंकरों के माध्यम से घर-घर पेयजल की आपूर्ति करनी होगी.