छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

LOCKDOWN: कलेक्टर ने जारी किए सोशल डिस्टेसिंग पालन करने के निर्देश - दुर्ग में सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के निर्देश

लॉकडाउन की स्थिति में दुर्ग कलेक्टर ने बैकों और राशन दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के निर्देश जारी किए हैं.

Collector directed to follow social distancing in durg
सोशल डिस्टेसिंग पालन करने के निर्देश

By

Published : Apr 9, 2020, 4:15 PM IST

दुर्ग: लॉकडाउन की स्थिति में शासन लगातार लोगों को राहत पहुंचाने का प्रयास कर रही है. जनधन योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से राशि भी हितग्राहियों के खातों में डाली गई है. वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार खाद्यान योजना के तहत 2 महीने का राशन मुहैया करा रही है. ऐसे में लगातार बैंकों और राशन दुकानों में हितग्राहियों की भारी भीड़ उमड़ रही है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा. जिसपर जिला प्रशासन ने बैंकों और उचित मूल्य की दुकानों के आगे टेंट लगाने के लिए निर्देश जारी किए हैं.

सोशल डिस्टेसिंग पालन करने के लिए कलेक्टर ने जारी किए निर्देश

जिला प्रशासन ने नगर निगमों को निर्देशित किया है कि 'बैकों और राशन दुकानों में लोगों की बीच एक मीटर की दूरी रखी जाए, लेकिन वहीं धूप से बचने के कोई उपाय नहीं किए गए हैं. इसे देखते हुए कलेक्टर अंकित आनंद ने नागरिकों की सुविधा के लिए उचित व्यवस्था करने के निर्देश जारी किये है. वहीं भीड़ को नियंत्रण करने के लिए पुलिस बल की भी सहायता ली जाएगी.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details