दुर्ग-भिलाई: जिले में आत्महत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. गुरुवार को एक कलाकार ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक पद्मभूषण तीजन बाई का साथी कलाकार बताया जा रहा है.
मामला खुर्सीपार थाना क्षेत्र के जोन-3 सड़क नंबर 10 का है, जहां 58 वर्षीय केएस अजय कुमार की लाश पंखे से लटकी मिली, वे माउथ ऑर्गन आर्टिस्ट थे. वे ऑर्केस्ट्रा और अन्य कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुतियां दिया करते थे.
तीजन बाई के साथी कलाकार ने किया सुसाइड चाय देने पहुंचा तब चला पता
वहीं इसका पता तब चला जब पड़ोसी ने उन्हें चाय देने के लिए पहुंचा, तो उनकी लाश पंखे से लटकी मिली. आशंका जताई जा रही है कि उन्होंने खुदकुशी की है. फिलहाल आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.
दरवाजे को धक्का देकर अंदर गया
जानकारी के मुताबिक केएस अजय कुमार ने शादी नहीं की थी और वह अपने दोस्त के घर पर रहते थे. रोज की तरह पड़ोसी कुमार को चाय देने के लिए गया, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था. काफी देर खटखटाने के बाद भी जब गेट नहीं खुला तो, पड़ोसी दरवाजे को धक्का देकर अंदर चला गया. अंदर कमरे में गमछे के सहारे कुमार का शव पंखे से लटक रहा था.
मृतक की बहन ओडिशा में रहती है
घटना की सूचना मिलने पर खुर्सीपार थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि मृतक की बहन ओडिशा में रहती है. इसके अलावा उसके रिश्तेदार भिलाई में ही रहते हैं. उनको सूचना देकर पंचनामा कराया गया. पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.
कई कलाकारों ने आत्महत्या करके दी जान
बता दें कि इन दिनों लगातार आत्महत्या करने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. बीते कुछ दिनों में बॉलीवुड के कलाकार के अलावा कई टीवी कलाकार ने भी सुसाइड करके जान गंवाई है.