दुर्ग: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग के विधानसभा पाटन में कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. दुर्ग जिले के पाटन ब्लॉक के ग्राम सांकरा स्थित आजीविका केंद्र का निरीक्षण (Inspection of livelihood center at Sankra)किया. सीएम ने पाटन के आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल (atmanand english medium) के 17 स्कूलों के प्राचार्य से खास बातचीत किया. इसके अलावा मीडिया से बातचीत करते हुए हरियाणा राज्यसभा सीटों (Haryana Rajya Sabha seat) को लेकर बीजेपी पर निशाना भी साधा.
यह भी पढ़ें:समर्थन मूल्य बढ़ने के बाद सीएम बघेल ने किसानों के लिए किया बड़ा एलान !
हरियाणा राज्यसभा चुनाव को लेकर सीएम का बयान: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हरियाणा राज्यसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. भूपेश बघेल ने कहा कि ''हरियाणा में 2 सीट का चुनाव है. 1 सीट बीजेपी की बनता है और एक कांग्रेस की. जबरदस्ती बीजेपी इस मामले में माहौल बना रही है. रिजल्ट आने दो सब साफ हो जाएगा.''
नूपुर शर्मा को लेकर सीएम ने दिया बयान: मुख्य्मंत्री ने नूपुर शर्मा मामले में बयान दिया है कि ये देश सद्भभाव से चलता है. ऋषि और मुनि इसका उदाहरण दे चुके हैं. छोटे से देश इजराइल के दबाव में आकर काम करना बीजेपी के लिए सोचनीय है. भारत प्रेम और भाईचारा का देश है. देश में कोई भी धर्म हो, उसे एक समान देखना चाहिए. देश में 8 धर्म मानने वाले लोग रहते हैं. बीजेपी का रवैया ठीक नहीं है.