दुर्ग :छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम विष्णुदेव साय का पहली बार दुर्ग जिले में आगमन हुआ. रविशंकर स्टेडियम में आयोजित संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर,उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा भी उपस्थित थे. सीएम विष्णुदेव साय और उनके कैबिनेट मंत्रियों सहित बीजेपी विधायकों ने कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया.
कार्यकर्ताओं का सीएम ने जताया आभार :इस दौरान 20 विधानसभा के पार्टी कार्यकर्ताओं को विधानसभा 2023 के चुनाव में भारी जीत दिलाने और राज्य में बीजेपी की सरकार बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं का आभार दिग्गज नेताओं ने किया. दुर्ग के पंडित रविशंकर स्टेडियम में भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था.