छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई: सीएम भूपेश बघेल आज करेंगे शहीद पार्क का लोकार्पण - रिसाली नगर निगम

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दुर्ग-भिलाई के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. साथ ही जिले को करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे.

CM Bhupesh will inaugurate Shaheed Park
शहीद पार्क का लोकार्पण

By

Published : Jan 11, 2021, 5:11 PM IST

Updated : Jan 12, 2021, 7:53 AM IST

दुर्ग: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दुर्ग-भिलाई में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सीएम भूपेश रिसाली पहुचेंगे, जहां वे नगर निगम के नए कार्यालय भवन का शुभारंभ और राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत पट्टों का वितरण करेंगे. साथ ही भिलाई के सेक्टर 5 में शहीद पार्क का लोकार्पण भी करेंगे.

शहीद पार्क को करीब 1 करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से बनाया गया है. यहां भगत सिंह की 25 फीट ऊंची प्रतिमा लगाई गई है. वहीं थोड़ी दूर पर 100 फीट का तिरंगा लहराएगा. इसके साथ ही देश के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले तमाम शहीदों के नाम भी स्मारक में दिखाई देंगे.

शहीद पार्क का लोकार्पण करेंगे सीएम भूपेश

सरोवर के बगल में बैठने की व्यवस्था

पार्क में मूर्ति के दोनों ओर लोगों के बैठने के लिए सीढ़ियां भी बनाई गई हैं. जहां बैठकर लोग म्यूजिकल फाउंटेन का मजा ले सकेंगे. इसके अलावा पार्क में रीडिंग जोन भी बनाया गया है. यहां ऐसी लाइब्रेरी होगी, जहां छात्र दिनभर सुकून से पढ़ सकेंगे.

सात जगहों पर मुख्य कार्यक्रम

भिलाई विधायक और महापौर देवेंद्र यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. जिसमें शहीद पार्क का लोकार्पण, रिसाली नगर निगम के नए कार्यालय का शुभारंभ, नल जल योजना का शुभारंभ समेत सात मुख्य कार्यक्रम शामिल है.

पढ़ें:विकास, विश्वास और बातचीत से खत्म होगा नक्सलवाद: भूपेश बघेल

पुलिस ने की व्यवस्था

सीएम भूपेश के कार्यक्रमों के लिए पुलिस ने चौक चौबंद व्यवस्था कर रखी है. भिलाई एडिशनल एसपी रोहित झा ने बताया कि सीएम जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है.

एक नजर सीएम के कार्यक्रम पर

  • रिसाली में 12 बजे नगर निगम के नए कार्यालय का होगा शुभारंभ.
  • रिसाली में 1 बजे राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत पट्टों का वितरण.
  • दुर्ग के जामुल में 1:30 बजे नल जल योजना का शुभारंभ.
  • खुर्सीपार में 3:20 बजे पर अमृत मिशन फेस वन कार्य का शुभारंभ.
  • खुर्सीपार में 4:20 बजे आम सभा को संबोधित करेंगे सीएम.
  • भिलाई सेक्टर 1 में 4:30 बजे स्वामी विवेकानंद की मूर्ति का अनावरण.
  • सिविक सेंटर में 5 बजे पट्टा वितरण कार्यक्रम के साथ विभिन्न विकासकार्यों का भूमिपूजन.
  • सेक्टर 5 में 5:40 बजे शहीद पार्क का लोकार्पण.
  • दुर्ग में 6:30 बजे नवनिर्मित पुलिस परफॉर्मेंस सेंटर का शुभारंभ.
Last Updated : Jan 12, 2021, 7:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details