दुर्ग: छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस (NRC) के खिलाफ आज भिलाई में बड़ा प्रदर्शन करेगी. भिलाई में संविधान बचाओ रैली के नाम से पैदल मार्च निकाला जाएगा. जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ कई कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस विधायक शामिल होंगे.
दुर्ग: CAA और NRC के खिलाफ कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली, थोड़ी देर में होगी शूरू - संविधान बचाओ रैली दुर्ग
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस (NRC) के खिलाफ छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी भिलाई में बड़ा प्रदर्शन करेगी.
भिलाई के सेक्टर-7 मैदान में सीएम भूपेश बघेल आम जनता को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही हर वर्ग के प्रतिनिधि रैली में हिस्सा लेंगे. जिसमें छात्र, आम नागरिक, लोक कलाकार और ट्रेड यूनियन खिलाड़ी शामिल रहेंगे.
बता दें कि देश भर में पिछले कई दिनों से जगह-जगह CAA और NRC के विरोध में नारेबाजी और प्रदर्शन किया जा रहा है. कई जगहों पर इसे लेकर हिंसक प्रदर्शन भी हुआ जिसमें कई लोगों की जान भी जा चुकी है. कई राज्यों में सरकार और लोग इसके पक्ष में हैं, तो कई विपक्ष में हैं. संविधान बचाओ रैली में दुर्ग जिले से लगभग 3 हजार लोगों के आने का अनुमान है.