भिलाई : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को दुर्ग दौरे पर रहे. उन्होंने इस दौरान जिले में कुल 268 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी. इसमें 249.57 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण और 18.86 करोड़ के कार्यों का भूमि पूजन शामिल है. रिसाली नगर निगम कार्यालय का लोकार्पण करने के बाद दोपहर तीन बजे सीएम बघेल जामुल के नगर पालिका परिषद स्थित मैदान में आयोजित कार्यक्रम स्थल पहुंचे.
सीएम बघेल ने 23.46 करोड़ से ज्यादा की जल आवर्धन योजना का लोकार्पण किया. वहीं 4.66 करोड़ की लागत से बनने वाले महाविद्यालय भवन का भूमि पूजन किया. बघेल ने लोकार्पण के बाद सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि, 'जामुल की जनता को शुद्ध पानी मिलना शुरू हो जाएगा. अब महिलाओं को पानी के लिए भटकने की भी जरूरत नहीं है.पानी शिवनाथ नदी से फिल्टर होकर सीधे आपके घरों में पहुंचेगा'. इसके साथ ही उन्होने शासकीय महाविद्यालय भवन का लोकार्पण भी किया. इससे जामुल क्षेत्र के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा.